Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत पर है आतंकी संगठन ISIL-K की नजर, रची जा रही खौफनाक साजिश; UN रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

भारत पर है आतंकी संगठन ISIL-K की नजर, रची जा रही खौफनाक साजिश; UN रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है। इसमें बताया गया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवेंट खुरासान भारत से ऐसे लोगों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले घटनाओं को अंजाम दे सकें।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: July 31, 2024 13:54 IST
Terrorist (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : REUTERS Terrorist (सांकेतिक तस्वीर)

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें कही गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवेंट-खुरासान’ (ISIL-K) भारत में बड़े पैमाने पर हमले ना कर पाने के बावजूद इस देश में स्थित अपने आकाओं के माध्यम से ऐसे लड़ाकों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले ही हमलों को अंजाम दे सकें। आईएसआईएल, अल कायदा और उससे जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम की 34वीं रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई। इसमें कहा गया है कि सदस्य देशों ने चिंता जताई है कि अफगानिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद क्षेत्र में असुरक्षा का कारण बनेगा। 

भारत पर है आतंकियों की नजर

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत में बड़े पैमाने पर हमले ना कर पाने के बावजूद आईएसआईएल-के देश में अपने आकाओं के जरिए ऐसे लोगों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले हमलों को अंजाम दे सकें। आतंकवादी समूह ने उर्दू में हिंदू-मुस्लिम द्वेष को बढ़ाने वाली, भारत के संबंध में अपनी रणनीति को रेखांकित करने वाली एक पुस्तिका जारी की है।’’ इसमें कहा गया है कि आईएसआईएल-के इस क्षेत्र में सबसे गंभीर खतरा बना हुआ है, जो अफगानिस्तान से परे आतंक फैला रहा है, जबकि ‘‘अल-कायदा रणनीतिक संयम बरतता है’’ और तालिबान के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है। 

बढ़ी है ISIL-K के आतंकियों की संख्या

रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी), तालिबान और भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा (एक्यूआईएस) के बीच समर्थन और सहयोग बढ़ा है। वो अफगानिस्तान में प्रशिक्षण शिविर साझा कर रहे हैं और तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के बैनर तले अधिक घातक हमले कर रहे हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘टीटीपी अन्य आतंकवादी समूहों के लिए एक पनाह देने वाले संगठन में तब्दील हो सकता है। मध्यम अवधि में, टीटीपी और एक्यूआईएस का संभावित विलय पाकिस्तान और अंततः भारत, म्यांमार और बांग्लादेश के खिलाफ खतरा बढ़ा सकता है।’’ कुछ सदस्य देशों ने अनुमान जताया है कि आईएसआईएल-के के लड़ाकों की संख्या 4,000 से बढ़कर 6,000 हो गई है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ईरान में मारा गया इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन इस्माइल हानिया, जानिए हमास ने क्या कहा?

इजराइल ने लिया बदला, मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया; ईरान में हुई हत्या

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement