Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तुर्की में विनाश मचाने के बाद फिर से भूकंप के दो बड़े झटके, तीन की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल

तुर्की में विनाश मचाने के बाद फिर से भूकंप के दो बड़े झटके, तीन की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल

तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के दो बड़े झटके महसूस किए गए हैं।अबतक तीन लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप के बाद 32 आफ्टर शॉक्स की भी जानकारी मिली है।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Feb 21, 2023 6:46 IST, Updated : Feb 21, 2023 7:46 IST
turkey earthquake latest update
Image Source : PTI तुर्की में फिर से आया भूकंप, तीन की मौत

Turkey Earthquake Latest Update: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में 47000 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के दो बड़े झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप के बाद 32 आफ्टर शॉक्स भी आए हैं। अनादोलु एजेंसी ने तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्की के दक्षिणी हायते प्रांत में आए दो ताज़ा भूकंपों के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री ने यह भी कहा कि तीन स्थलों पर खोज और बचाव अभियान चल रहा है।

पांच मिनट के अंतराल में ही भूकंप के दो बड़े झटके़े 

देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि सोमवार शाम को दो भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप तुर्की के सबसे दक्षिणी हायते प्रांत में आया था। बता दें कि इस क्षेत्र में इससे दो हफ्ते पहले भी भूकंप के कई झटके आए थे जिसने तबाही मचाई थी।आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) का हवाला देते हुए तुर्की की अनादोलु एजेंसी के अनुसार, हायते में स्थानीय समयानुसार (1704 जीएमटी) रात करीब 20.04 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। इसके बाद फिर से, 5.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप तीन मिनट बाद  आया, जिसका अधिकेंद्र हायते के समंदाग प्रांत में था।

पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर (10.4 मील) की गहराई में आया था, जबकि दूसरा 7 किमी (4.3 मील) की गहराई पर था। दोनों को आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दो हफ्ते पहले के भूकंप, हालांकि हायते से 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूर कहमनमारस में केंद्रित थे, लेकिन हायते में व्यापक क्षति हुई।

तुर्की में अबतक 41,000 लोगों की मौत

एएफएडी ने समुद्र के स्तर में वृद्धि, जो 50 सेंटीमीटर (1.6 फीट) तक पहुंच सकता है, के जोखिम के खिलाफ एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों से बचने के लिए नागरिकों से आग्रह करते हुए चेतावनी जारी की। तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने क्षेत्र के नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने का आह्वान किया क्योंकि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर रहे हैं। एजेंसी ने बताया कि तुर्की अभी भी कम से कम 41,000 लोगों को खोने और देश में एक और भूकंप आने के दर्द से बाहर नहीं आया है । अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से बचने वाले लाखों लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है, साथ ही बहुत से लोग ठंड के तापमान में बेघर हो गए हैं। लगभग दो सप्ताह बाद बड़े पैमाने पर आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली थी।

ये भी पढ़ें:

इंडोनेशिया में संदिग्ध विस्फोट और यमन में हिंसा से 13 लोगों की मौत, कई घायल

रूस की घेराबंदी तेज, अमेरिका के बाद अब जापान ने भी की यूक्रेन को 5.5 अरब डॉलर देने की घोषणा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement