Turkey and Syria Earthquake Live Updates: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। भूकंप से अबतक कम से कम 5,000 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है, मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राहत और बचाव कार्य भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह फिर से तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई जा रही है। बता दें कि 24 घंटे के भीतर भूकंप के चार बड़े झटके आए। भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0 और 5.6 बताई गई है। विनाशकारी भूकंप से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5,000 से अधिक बताई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का कहना है, 'ज़रूरतमंद लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और संकट गहराता जा रहा है।'