Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नए साल के जश्न से पहले बैंकॉक के मशहूर होटल में लगी आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत; कई झुलसे

नए साल के जश्न से पहले बैंकॉक के मशहूर होटल में लगी आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत; कई झुलसे

नए साल के जश्न से पहले दुनिया भर से लोग बैंकॉक पहुंचे हैं। इस बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थल खाओ सैन रोड पर स्थित एक होटल में आग लग गई। इस हादसे में तीन विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 30, 2024 13:32 IST, Updated : Dec 30, 2024 13:32 IST
Bangkok Hotel Fire
Image Source : AP Bangkok Hotel Fire

बैंकॉक: बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खाओ सैन रोड पर स्थित एक होटल में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि आग में मरने वाले तीनों लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दो की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि आग छह मंजिला एम्बर होटल की पांचवीं मंजिल पर लगी।

आग पर पाया गया काबू 

खाओ सैन रोड बैंकॉक में 'बैकपैकर स्ट्रीट' के रूप में मशहूर है जहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जिस समय आग लगी, उस समय होटल में 75 लोग ठहरे हुए थे। आग में सात लोग झुलस गए, जिनमें दो थाईलैंड के और पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं। सिंगापुर में रहने वाले और छुट्टियों में थाईलैंड गए 37 वर्षीय भारतीय नागरिक श्रीकांत कोलामाला ने बचाव अभियान देखा और उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को होटल से बाहर निकालने के लिए वहां लगे शीशे तोड़ दिए। 

Bangkok Hotel Fire

Image Source : AP
Bangkok Hotel Fire

नए साल के जश्न पर पड़ेगा असर?

'खाओ सैन रोड बिजनेस एसोसिएशन' के अध्यक्ष सांगा रुआंगवतनकुल उस समय बाहर खड़े हुए थे जब होटल में आग लगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "अब जो कुछ हुआ है, उससे हर कोई डरा हुआ है और डर है कि इसका असर कल के कार्यक्रम पर पड़ेगा। लेकिन, निश्चित रूप से कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि हमने पहले ही पुलिस के साथ बैठक कर ली है और हमारे पास खाओ सैन रोड पर सुरक्षा के लिए 150 ज्यादा पुलिस और जिला कर्मचारी हैं।" (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

सामने आया रंगीन मिजाज हिजबुल्लाह कमांडर का सच, एक साथ 4 महिलाओं से लड़ा रहा था इश्क; फोन पर की थी शादी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement