Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान में लापता हुए तीन भारतीय, कारोबार के लिए गए थे, सरकार ने उठाया मुद्दा

ईरान में लापता हुए तीन भारतीय, कारोबार के लिए गए थे, सरकार ने उठाया मुद्दा

ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गया हैं। तीनों नागरिक कारोबार के उद्देश्य से ईरान गए थे लेकिन लापता हो गए। सरकार ने ईरान के समक्ष ये मुद्दा उठाया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 01, 2025 7:42 IST, Updated : Feb 01, 2025 13:30 IST
ईरान में भारतीय लापता।
Image Source : PEXELS/PTI ईरान में भारतीय लापता।

ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों नागरिक कारोबार के उद्देश्य से ईरान गए थे लेकिन वहां इनका कोई पता नहीं लग पा रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने ईरान के सामने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

क्या है पूरा मामला?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तीन भारतीय नागरिक कारोबार के सिलसिले में बीते दिसंबर महीने में ईरान गए थे। हालांकि, ईरान में पहुंचने के कुछ समय बाद ही भारतीय नागरिकों का अपने परिवारों से संपर्क टूट गया। इसके बाद से ही तीनों नागरिक लापता चल रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने भी शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष गंभीरता से उठाया है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- ‘‘हम तीनों लापता भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।’’ 

लापता नागरिकों का पता लगाने का अनुरोध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- ‘‘यह मामला दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है। विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मालदीव की माली हालत हुई खस्ता, होने वाला है श्रीलंका और पाकिस्तान जैसा हाल

तालिबानियों ने कर लिया अफगानिस्तान के आलीशान होटल पर कब्जा, पहले भी कर चुका था हमला

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement