Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हमास से भी खतरनाक है यह आतंकी संगठन, गाजा की जंग में कूदा तो इजराइल की हो जाएगी फजीहत

हमास से भी खतरनाक है यह आतंकी संगठन, गाजा की जंग में कूदा तो इजराइल की हो जाएगी फजीहत

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइल ने उत्तर गाजा से लोगों को दक्षिण की ओर जाने का ऐलान किया। इसके बाद टैंक और भारी लाव लश्कर के साथ इजराइली सेना गाजा पट्टी पर पहुंच गई है। इसी बीच इजराइल की एक बड़ी चिंता हिजुल्ला लड़ाके हैं, जो लेबनान की बॉर्डर पर तैनात हैं। ये लड़ाके कभी भी इजराइल पर अटैक कर सकते हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 13, 2023 17:14 IST, Updated : Oct 13, 2023 17:43 IST
इजराइल को हिजबुल्ला आतंकी संगठन से भी है बड़ा खतरा।
Image Source : FILE इजराइल को हिजबुल्ला आतंकी संगठन से भी है बड़ा खतरा।

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइली सेना गाजा पट्टी में जमीनी हमला कर रही है। लेकिन इजराइल पर हमास ने जिस तरह से हमला किया है, उसस इजराइल सकते में आ गया है। इजराइल के लिए खतरा केवल हमास से नहीं बल्कि लेबनान में स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला से भी है। हिजबुल्ला आतंकी संगठन को ईरान की ओर से मदद मिलने के आरोप लगते रहे हैं। यही कारण है कि कल इजराइल ने दमिश्क एयरपोर्ट पर भी हमला किया था। वैसे हमास की मदद करते हुए हिजबुल्ला की ओर से भी इजराइल पर हमला हुआ, गाजा की जंग में यदि हमास के पक्ष में आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी कूद गया तो इजराइल को परेशान होना पड़ सकता है। 

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग और गंभीर हो सकती है। लेबनान का आतंकी संगठन हिज्‍बुल्‍लाह भी इस युद्ध में कूदने के लिए बेकरार है। फिलहाल यह संगठन अभी सिर्फ बॉर्डर पर है लेकिन किसी भी समय यह जंग में उतर सकता है। इजरायल के राजनीतिक और सैन्‍य नेता जहां एक तरफ अगले कदम पर विचार कर रहे हैं तो वहीं उनकी नजरें हिज्‍बुल्‍लाह पर भी टिकी हुई हैं। इजरायल के उत्‍तरी बॉर्डर पर किसी भी समय हलचल हो सकती है। कई जानकार मानते हैं कि अगर हिज्‍बुल्‍लाह युद्ध में हमास के साथ आया तो फिर स्थितियां और उलझ सकती हैं। 

टैंक और मिसाइलों के साथ जुटे हिजबुल्ला के लड़ाके

लेबनान बॉर्डरपर हिजबुल्ला के लड़ाके भी अपने सैनिकों, टैंक और मिसाइलों के साथ जुट गए हैं। हिजबुल्लाह के पास हजारों रॉकेट और मिसाइलें हैं जो इजरायल में लगभग कहीं भी निशाना लगाने में सक्षम हें। इस संगठन को हमास की तुलना में कहीं ज्‍यादा मुश्किल दुश्मन के तौर पर देखा जाता है। लेबनान में एक नए मोर्चे की संभावना ने साल 2006 में हिज्‍बुल्‍लाह और इजरायल के बीच एक महीने तक चले भयानक युद्ध की कड़वी यादें ताज़ा कर दी हैं। 7 अक्‍टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के खतरनाक हमले के जवाब में इजराइली सेना की तरफ से सैकड़ों हवाई हमले किए गए हैं। इजराइल की सेनाएं 23 लाख फिलिस्तीनियों की आबादी वाले इलाके को निशाना बना रही हैं।

हमास के 3600 ठिकानों को इजराइल ने किया ध्वस्त

उधर, हमास के ठिकानों पर इजराइली हमला जारी है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमले में हमास के 3600 ठिकानों को ध्वस्त किया। इजराइली सेना ने दावा किया है कि अब तक हमले में 60 आतंकी मारे गए हैं। इसी बीच इजराइल की सेना ने बड़ा दावा किया है कि उसने हमास के कब्जे से 250 बंधकों को छुड़ाया। इसी बीच इजराइल के आतंकी संगठन हमास पर हमले में इजराइली एयरफोर्स ने हमास के 700 ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली हमले में अब तक 1500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं हमास के हमले में 1300 इजराइलियों की मौत हुई है।

गाजा पट्टी में इजराइल की मोर्चाबंदी

इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी में मोर्चाबंदी कर ली है। इसी बीच आतंकी संगठन हमास ने बड़ा दावा किया है। हमास ने बताया कि इजराइल की बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हमास का कहना है कि गाजा पट्टी पर इजरायल की भारी बमबारी में जिन 13 बंधकों की मौत हो गई  है, उनें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement