Highlights
- पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी
- 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन
- पाकिस्तानी सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं
पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) इस समय 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से तीसरी शादी के बाद सुर्खियों में हैं। 18 साल की सईदा दानिया शाह और 49 साल के लियाकत हुसैन का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डॉ. लियाकत के तीसरे निकाह को लेकर पाकिस्तान में जबर्दस्त चर्चा है। साथ ही पाकिस्तानी सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने ट्वीट कर एक्टर अक्षय कुमार को टैग करते हुए अपनी और उनकी तस्वीर शेयर की है। उधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉ. लियाकत को फोन करके निकाह की मुबारकबाद दी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह पढ़ लिया। डॉ. आमिर ने जिस दिन तीसरी शादी की उसी दिन उनकी दूसरी पत्नी Syeda Tuba Anwar ने उन्हें तलाक दिया था। लियाकत हुसैन ने बीते बुधवार को पंजाब के लोधरन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 18 साल की सैयदा दानिया (Syeda Dania Shah) से निकाह पढ़ लिया। डॉ. लियाकत ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। लियाकत अपनी दूसरी शादी को एक बुरा वक्त मानते हैं। लियाकत ने लिखा- पिछली रात 18 साल की सैयदा दानिया शाह के साथ शादी के बंधन में बंधा। बता दें कि, डॉ. लियाकत ने अपनी पहली बीवी को फोन पर तलाक दिया था।
18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन को रोमांटिक वीडियो में देखा जा सकता है। सईदा अपने पति के साथ हैं और वो चुपके से वीडियो बना रही थीं। उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे। इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज़ शेयर की हैं। पोस्ट किए गए वीडियो में सईदा ने कैप्शन में लिखा है- ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं।' बता दें कि, डॉ. आमिर ने 2018 में दूसरी शादी की थी। उनकी दूसरी पत्नी ने उनसे अलग होने और तलाक देने की बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी।
सांसद ने अक्षय से पूछा ये सवाल?
पाकिस्तानी सांसद डॉ. आमिर ने अक्षय को टैग करते हुए पूछा- "कौन बेस्ट है"। जबकि उन्होंने इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है यानी उन्होंने सवाल तो पूछा है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उसका जवाब नहीं दे सकते हैं। बता दें कि, ट्विटर पर डॉ. आमिर लियाकत अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं। फिलहाल उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज़ शेयर किए हैं, वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 18 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।