Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. '...तो पाकिस्तान में सड़कों पर हो जाएंगे दंगे', डूबती इकोनॉमी पर पाक के मंत्री ने किया ये बड़ा दावा

'...तो पाकिस्तान में सड़कों पर हो जाएंगे दंगे', डूबती इकोनॉमी पर पाक के मंत्री ने किया ये बड़ा दावा

पाकिस्तान के एक मंत्री ने इस बात के लिए चेताया है कि यदि पाकिस्तान कंगाली की हालत में कर्ज के लिए आईएमएफ के भरोसे रहा तो दिक्कत में आ जाएगा। मंत्री ने चेताया है कि आईएमएफ के बेलआउट प्रोग्राम को माना तो पाकिस्तान की सड़कों पर दंगे हो जाएंगे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 28, 2023 16:31 IST, Updated : Jan 28, 2023 20:43 IST
'...तो पाकिस्तान में सड़कों पर हो जाएंगे दंगे'
Image Source : FILE '...तो पाकिस्तान में सड़कों पर हो जाएंगे दंगे'

पाकिस्तान की हालत कंगाल हो चुकी है। इस देश की इकोनॉमी डुबती नैया की तरह है। रोटी के लाले पड़े हैं। आम लोगों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। पूरा पाकिस्तान बिजली की भारी कटौती झेल रहा है। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार दुनिया से कर्ज मांग रही है। उधार चुकाने के लिए कर्ज मिलना मुश्किल हो रहा है। सरकार बेबस नजर आ रही है। ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ एक आस है तो वो आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से है। लेकिन पाकिस्तान के एक मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान आईएमएफ से मदद पाने के लिए उसके बेलआउट प्रोग्राम को मान लेता है तो पाकिस्तान में सड़कों पर दंग भड़क जाएंगे।

पाकिस्तान के योजना मंत्री इकबाल ने दी ये चेतावनी

पाकिस्तान की इकोनॉमी रसातल में जाने की ओर अग्रसर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी आई है। इस कारण सामान से भरे हजारों कंटेनर बंदरगाहों पर अटके हैं। पाकिस्तान अगर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद के लिए उसके बेलआउट प्रोग्राम को स्वीकार करता है तो पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल के अनुसार सड़कों पर दंगे होंगे।

कपड़ा उद्योग पर भी बुरी मार पड़ी है। कपड़े के कारोबार के लिए दुनिया में मशहूर पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात में आई गिरावट के कारण करीब 70 लाख श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया गया है, जिससे वहां का कपड़ा उद्योग पतन के कगार पर पहुंच गया है।

पाकिस्तान: सभी विभागों के खर्च में 15 फीसदी आई कमी

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर करीब 4 अरब डॉलर तक के स्तर पर ही रह गया है, जो कि फरवरी 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर रहा है। ताजा डेटा के अनुसार, पाकिस्तान में डिफेंस सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी खर्चों मे 15 फीसदी की कमी आई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अन्य खर्चों के लिए जगह बनाने के लिए विकास खर्च में 50 फीसदी की कमी की गई है। पाकिस्तान सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज खर्च के रूप में 3.95 ट्रिलियन रुपये का बजट रखा था, लेकिन इसका 65% केवल छह महीनों में खर्च हो गया है।

कश्मीर भूल जाओ, भारत से मित्रता करो, कंगाल पाकिस्तान को इन ताकतवर मुस्लिम देशों ने दी नसीहत

हवा में टकरा गए थे वायुसेना के दोनों एयरक्राफ्ट? रक्षा विभाग ने कही ये बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement