Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. खत्म हुआ इंतजार, पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए कब होंगे इलेक्शन?

खत्म हुआ इंतजार, पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए कब होंगे इलेक्शन?

लंबी प्र​तीक्षा के बाद आखिरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान में चुनाव का ऐलान हो ही गया। चुनाव को लेकर देश में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंगाल पाकिस्तानी आवाम चाहती थी कि जनरल इलेक्शन जल्द हों और मजबूती के साथ देश चल सके। इसी बीच चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: September 21, 2023 16:23 IST
पाकिस्तान में चुनाव का ऐलान। अभी कार्यवाहक पीएम काकड़ चला रहे केयरटेकर सरकार।- India TV Hindi
Image Source : FILE पाकिस्तान में चुनाव का ऐलान। अभी कार्यवाहक पीएम काकड़ चला रहे केयरटेकर सरकार।

Pakistan Election News: पाकिस्तान में लंबे समय से चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। जहां एक ओर इमरान खान जल्द से जल्द चुनाव करवाना चाहते थे। वहीं पूर्व की शहबाज शरीफ सरकार चुनावों को जैसे भी हो, टालना चाहती थी। शहबाज का कार्यकाल खत्म होने के बाद जब कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर उल हक काकड़ और उनकी कैबिनेट को सत्ता पर केयरटेकर पीएम और कैबिनेट के तौर पर बैठाया गया, ​तभी से ही चुनाव की तारीखों को लेकर इंतजार किया जा रहा था। यह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे।

जानिए चुनाव आयोग ने क्या दी दलीलें?

पाकिस्तान में चुनाव को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। शहबाज सरकार ने चुनाव टालने के ​लिए परिसीमन का पैंतरा चला था कि परिसीमन के बाद ही चुनाव करवाए जाएं। इसमें टाइम लगता। इसी बीच आखिरकार पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर काम की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। आपत्तियों और सुझावों को सुनने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 54 दिवसीय चुनाव प्रचार कार्यक्रम पूरा होने के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे।

हाल ही में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा था कि उसने आम चुनावों के लिए आचार संहिता पर चर्चा के लिए अगले महीने राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक निर्धारित की है। ईसीपी यानी पाकिस्ताानी चुनाव आयोग के मुताबिक, नियमों को अंतिम रूप देने से पहले उनकी प्रतिक्रिया के लिए राजनीतिक दलों के साथ आचार संहिता का एक मसौदा साझा किया गया था।

अगले साल क्यों नहीं होंगे चुनाव, जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?

ईसीपी ने नवीनतम 2023 डिजिटल जनगणना की अधिसूचना के बाद निर्वाचन क्षेत्रों के नए सिरे से परिसीमन की आवश्यकता का हवाला देते हुए इस साल चुनाव से इनकार कर दिया। चूंकि, नेशनल असेंबली को उसके संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले भंग कर दिया गया था, इसलिए संविधान के अनुच्छेद 224 में कहा गया है कि सात नवंबर तक विधानसभा के विघटन के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन साथ ही चुनाव अधिनियम की धारा 17(2) में कहा गया है कि प्रत्येक जनगणना आधिकारिक तौर पर प्रकाशित होने के बाद आयोग निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करेगा।

चुनाव की पटकथा पर इमरान और शहबाज ने खेला शह और मात का खेल

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चुनाव को लेकर इमरान खान ने पूरा जोर लगाया था। सत्ता से हटते ही उन्होंने आमसभाएं करना शुरू कर दिया और शहबाज सरकार पर जोर बनाया कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। लेकिन दूसरी ओर शहबाज सरकार इमरान खान की लोकप्रियता को भांपते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी। इसलिए इमरान खान पर तोहमत और अलग अलग आरोपों में उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद इमरान की पार्टी को कमजोर किया गया। जब शहबाज सरकार का कार्यकाल खत्म हुआ तो कार्यकाल से तीन दिन पहले ही उन्होंने इसलिए इस्तीफा दे दिया ताकि उनके मन मुताबिक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सके। इन सब उधेड़बुनों के बाद अब जाकर चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान किया है, लेकिन ये चुनाव अब अगले साल की शुरुआत में होंगे। तब तक कार्यवाहक पीएम काकड़ की कैबिनेट ही कंगाल पाकिस्तान को चलाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement