Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया के बर्फीले तूफान को देख कांप उठेगी रूह, सैकड़ों उड़ानों को करना पड़ा रद्द

दक्षिण कोरिया के बर्फीले तूफान को देख कांप उठेगी रूह, सैकड़ों उड़ानों को करना पड़ा रद्द

दक्षिण कोरिया में आए महाविनाशकारी बर्फीले तूफान ने हाहाकार मचा दिया है। इत तूफान को पिछले 50 वर्षों में आए तूफानों में सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। इसकी भयावहता को देखते हुए सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 27, 2024 13:02 IST, Updated : Nov 27, 2024 13:42 IST
दक्षिण कोरिया में आया भीषण बर्फीला तूफान।
Image Source : AP दक्षिण कोरिया में आया भीषण बर्फीला तूफान।

सियोलः दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई भीषण बर्फबारी ने जन-जीवन को बेहाल कर दिया है। इस खतरनाक बर्फीले तूफान को देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। भयानक बर्फबारी के चलते बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई के अलावा रेल और सड़क यातायात भी काफी ज्यादा बाधित हो गया है। 

बता दें कि दक्षिण कोरिया में नवंबर के महीने में इस तूफान ने दस्तक थी। इस बर्फीले तूफान को पिछले 50 वर्ष से भी ज्यादा समय में आए तूफानों में सबसे भयावह बताया जा रहा है। दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने बताया कि सियोल के उत्तरी और आस-पास के इलाकों में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। एजेंसी के मुताबिक, यह सियोल में 52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फीला तूफान था। सियोल में 28 नवंबर 1972 को आए तूफान में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी। 

दक्षिण कोरिया के ज्यादातर सभी हिस्से चपेट में 

इस बर्फीले तूफान ने देश के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में लगभग 10 से 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। देश भर के हवाई अड्डों पर कम से कम 220 उड़ानें रद्द कर दी गईं या उड़ान में विलंब हुआ। अधिकारियों ने लगभग 90 नौकाओं को बंदरगाह पर ही रहने का आदेश दिया। सियोल में सड़कों पर बर्फ जमा होने की वजह से सुबह आवाजाही धीमी रही जबकि देश भर में आपात स्थिति से निपटने वाले कर्मचारी सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों, संकेत बोर्डों और अन्य सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए कार्य में जुटे रहे। मौसम एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर तक देश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी जारी रहेगी।(एपी) 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में भारी बवाल और हिंसा के बाद पीटीआई ने किया प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान, जानें आगे क्या करेंगे इमरान?


फ्यूजी में G-7 से इतर मिले US विदेश मंत्री ब्लिंकन और एस जयशंकर, भारत-अमेरिका की दोस्ती को बताया मजबूत

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement