Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर में राष्ट्रीय सेवा के लिए उपस्थित नहीं हुआ बेटा और मां ने कर दी ये गलती, कोर्ट ने दी कारावास की सजा

सिंगापुर में राष्ट्रीय सेवा के लिए उपस्थित नहीं हुआ बेटा और मां ने कर दी ये गलती, कोर्ट ने दी कारावास की सजा

सिंगापुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय महिला को कोर्ट ने कारावास की सजा सुनाई है। मामला ये था कि भारतीय मूल के महिला के बेटे को राष्ट्रीय सेवा के लिए उपस्थित होना था। मगर वह नहीं गया। जब अधिकारी उसे लेने महिला के घर आए तो उसने बदसलूकी कर दी। इसलिए कोर्ट ने महिला को सजा दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 26, 2023 11:23 IST, Updated : Aug 26, 2023 11:23 IST
सिंगापुर (फाइल फोटो)
Image Source : AP सिंगापुर (फाइल फोटो)

सिंगापुर में राष्ट्रीय सेवा के लिए उपस्थित नहीं होने पर भारतीय मूल की महिला के बेटे को लेने अधिकारी उसके घर पहुंच गए। मगर इस दौरान महिला ने अधिकारियों से गलत व्यवहार कर दिया। इसलिए कोर्ट ने महिला को कारावास की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि सिंगापुर में भारतीय मूल की 58 वर्षीय एक महिला को एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने के मामले में कारावास की सजा सुनाई गई है। महिला का पुत्र देश में युवकों के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा के लिए उपस्थित नहीं हुआ था, जिसके कारण अधिकारी उसके घर गया था।

के.शांति कृष्णासामी को सरकारी कर्मचारी को जानबूझकर चोट पहुंचाने और उस पर आपराधिक बल का उपयोग करने के मामले में दोषी ठहराया गया। महिला ने उसके पुत्र के राष्ट्रीय सेवा (एनएस) के लिए नहीं उपस्थित नहीं होने पर उनके घर आए सेंट्रल मैनपावर बेस(सीएमपीबी) के भर्ती निरीक्षक पर हमला कर दिया था। भारतीय मूल की महिला को शुक्रवार को 18 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब जिला न्यायाधीश क्रिस्टोफर गोह सजा का कारण बता रहे थे तो कृष्णासामी ने कई बार उन्हें बाधित किया, जिसके कारण न्यायाधीश को कई मौकों पर अपनी आवाज ऊंची करनी पड़ी।

महिला ने की सजा के खिलाफ अपील

न्यायाधीश ने कृष्णासामी के लगातार आक्रामक व्यवहार का भी जिक्र किया, जो कैमरा फुटेज से स्पष्ट नजर आ रहा है। अदालतों के अभिलेख के अनुसार, शांति ने अपनी सजा के खिलाफ अपील की है। उप सरकारी अभियोजक कॉलिन एनजी ने बताया कि कृष्णासामी का पुत्र कविंसारंग शिन 23 अप्रैल, 2021 की सुबह पुलाऊ (द्वीप) टेकोंग में ‘बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर’ में भर्ती के लिए नहीं पहुंचा था। कोर्ट ने पाया कि महिला का व्यवहार ठीक नहीं था। (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिकी खुफिया विभाग ने किया प्रिगोझिन के विमान को मार गिराए जाने का दावा, क्रेमलिन ने आरोपों पर कही ये बात

एथेंस से पीएम मोदी का ऐलान- भारत में ग्रामीण बहनों को बनाएंगे ड्रोन पायलट, जानें क्या है पूरी योजना

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail