Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सेना से मदद मांगते तो नहीं जाती कुर्सी, पूर्व मंत्री ने इमरान के सिर फोड़ा ठीकरा

सेना से मदद मांगते तो नहीं जाती कुर्सी, पूर्व मंत्री ने इमरान के सिर फोड़ा ठीकरा

इमरान खान सरकार में मंत्री रहीं पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने सरकार गिरने का ठीकरा खुद इमरान खान के ऊपर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इमरान ने गतिरोध का समाधान खोजने में मदद के लिए सेना से संपर्क नहीं किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 16, 2022 6:54 IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Imran Khan

पाकिस्तान। इमरान खान सरकार में मंत्री रहीं पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने सरकार गिरने का ठीकरा खुद इमरान खान के ऊपर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इमरान ने गतिरोध का समाधान खोजने में मदद के लिए सेना से संपर्क नहीं किया।

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और इमरान खान की जगह शाहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उधर इमरान एक बार फिर संघर्ष में जुट गए हैं और ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच इमरान खान सरकार में मंत्री रहीं पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने सरकार गिरने का ठीकरा खुद इमरान खान के ऊपर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इमरान ने गतिरोध का समाधान खोजने में मदद के लिए सेना से संपर्क नहीं किया था।

'सेना ने बैठक की अपील की थी, पर इमरान ने नजरअंदाज किया'

दरअसल, इमरान खान सरकार में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद देश में बने 'राजनीतिक गतिरोध' का समाधान खोजने में मदद के लिए सेना से संपर्क नहीं किया था। मजारी ने यह भी कहा कि सेना ने तत्कालीन रक्षा मंत्री परवेज खट्टक के माध्यम से बैठक की मांग की थी। लेकिन इमरान ने इस पर कोई पहल नहीं किया।

'इमरान पहले कहते थे कभी इस्तीफा नहीं देंगे, फिर क्यों दिया'

मजारी ने यह भी कहा कि सेना ने तत्कालीन रक्षा मंत्री के सामने तीन प्रस्तावों को रखा था जिसमें चुनाव कराना भी शामिल है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान ने इस्तीफा देने का विकल्प क्यों चुना, जबकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था और बार-बार कहा था कि वह कभी इस्तीफा नहीं देंगे। कुछ समझ नहीं आया। मजारी का यह बयान ऐसे समय आया है जब जल्द चुनाव की मांग के लिए लोगों के बीच उतर चुके हैं।

जनता मेरे साथ, मैं पीएम पद से हटा तो जनता ने विरोध किया: इमरान
 
उधर इमरान खान ने अब न्यायपालिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पेशावर की अपनी रैली में पूछा कि मैं न्यायपालिका से पूछता हूं कि आधी रात में कोर्ट क्यों खोली गई। यह देश मुझे 45 साल से जानता है। क्या मैंने कभी कानून तोड़ा है? जब मैंने क्रिकेट खेला तो क्या कभी किसी ने मुझ पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया? हर बार जब कोई प्रधानमंत्री पद से हटाया जाता था तो लोग खुशी मनाते थे, लेकिन जब मुझे पद से हटाया गया तो जनता ने विरोध दर्ज कराया।

इमरान की ताबड़तोड़ रैलियां, शरीफ पर साध रहे निशाना

फिलहाल सरकार जाने के बाद इमरान ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और शाहबाज शरीफ पर सीधा निशाना साध रहे हैं। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के लोग शहबाज शरीफ को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वह करोड़ों से अधिक के भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल हैं। पूर्व पीएम ने अपने आरोपों में कहा, शहबाज शरीफ के खिलाफ 40 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement