Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मलेशिया में प्रधानमंत्री के लिए चुनाव हुआ बेहद दिलचस्प, अब तक जानें किस गठबंधन ने जीतीं कितनी सीटें

मलेशिया में प्रधानमंत्री के लिए चुनाव हुआ बेहद दिलचस्प, अब तक जानें किस गठबंधन ने जीतीं कितनी सीटें

मलेशिया में प्रधानमंत्री के गठबंधन ने 6 में से 3 सीटें जीती हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के गठबंधन ने अब तक 245 में से 146 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इससे चुनाव बेहद दिलचस्प दौर में पहुंच चुका है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: August 13, 2023 12:16 IST
मलेशिया में चल रहा चुनाव।- India TV Hindi
Image Source : AP मलेशिया में चल रहा चुनाव।

मलेशिया में शनिवार को संपन्न हुए छह प्रांतों के चुनावों में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद बढ़ गई है। मौजूदा प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बहुदलीय गठबंधन और प्रतिद्वंद्वी इस्लामी पार्टी ने उम्मीद के अनुरूप तीन-तीन प्रांतों में जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि अनवर के बहुदलीय गठबंधन को देश के दो सबसे अमीर प्रांतों सेलंगोर और पेनांग में जीत मिली, जबकि नेगेरी सेंबिलन में भी वह विजयी रहा।

आयोग ने कहा कि विपक्षी पेरिकतान नेसनल (पीएन) गठबंधन ने केदाह, केलांतन और तेरेंगनू में जीत दर्ज की। पीएन गठबंधन में पैन-मलेशियन इस्लामी पार्टी शामिल है। जानकारों ने कहा, ''परिणाम से अनवर पर दबाव कुछ कम हुआ है और उनकी नयी सरकार की स्थिरता बढ़ेगी। हालांकि, उनके लिए आने वाला समय अभी भी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन के नेतृत्व वाले पीएन गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।''

पीएन गठबंधन ने जीती अब तक आधे से अधिक सीटें

पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन के नेतृत्व वाले पीएन गठबंधन ने छह प्रांतों की 245 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से उसे 146 सीट पर जीत मिली है, जबकि अनवर का गठबंधन 99 सीट पर विजयी रहा है। मलेशिया के करीब 98 लाख मतदाता इन चुनावों में मतदान के लिए पात्र थे। निर्वाचन आयोग ने मतदान संपन्न होने से दो घंटे पहले कहा, ''प्रत्येक राज्य में 60 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।” चुनाव को पिछले साल नवंबर में हुए विभाजनकारी आम चुनाव के बाद अनवर के नेतृत्व और इस्लामिक विपक्ष के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा था। प्रांतीय चुनाव के नतीजों का असर संघीय सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे संकेत मिलेगा कि अनवर सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी या नहीं।(एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement