Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में 9 आतंकी ढेर, जिसमें लश्कर-ए-इस्लाम के थे 2 कमांडर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी गई जान

पाकिस्तान में 9 आतंकी ढेर, जिसमें लश्कर-ए-इस्लाम के थे 2 कमांडर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी गई जान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मी मारे गए। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-इस्लाम के दो महत्वपूर्ण कमांडर भी मारे गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 19, 2024 11:15 IST, Updated : Nov 19, 2024 11:15 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मी मारे गए। यह मुठभेड़ खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए एक आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई।

सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के दौरान लश्कर-ए-इस्लाम के दो महत्वपूर्ण कमांडर भी मारे गए। मुठभेड़ में 7 सुरक्षाकर्मी और 6 आतंकवादी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी तैनाती की थी और कई घंटों तक यह अभियान जारी रहा। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में आस-पास के कुछ नागरिक भी घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज किया है। इस मुठभेड़ में हुई मौतों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि अभियान जारी है।

विदेशी राजनयिक के काफिले को बनाया था निशाना

दरअसल, पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आये दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। पिछले महीने चीन, रूस और कई देशों के राजनयिक पर भी आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने विदेशी राजनयिक के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। हालांकि, हमले में विदेशी राजनयिक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था।

इससे पहले स्टेशन पर हुआ था आत्मघाती बम विस्फोट 

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट को अंजाम दिया गया था, जिसमें मेन टारगेट सुरक्षाकर्मी थे। हमले में 17 सुरक्षाकर्मी और कई नागरिक मारे गए थे। मारे गए ज्यादातर लोग पाकिस्तान सेना के ट्रेनिंग ऑफिसर थे, जो अपनी ट्रेनिंग पूरी कर अपने घर जा रहे थे। हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी। इसे मानव बम के जरिए अंजाम दिया गया था।

ये भी पढे़ं- 

कर्नाटक के उडुपी में ANF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सली नेता विक्रम गौड़ा मारा गया

कोलकाता से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसे थे, कर्नाटक में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement