पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को तड़के एक सीमा सुरक्षा चौकी पर अफगानिस्तान की ओर से आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए। सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई है। यह हमला उसी प्रांत में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में चार सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। सोमवार तड़के आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में पाक-अफगान सीमा पर बाजौर जिले के वारा मामुंड क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया।
आतंकवादियों ने भारी हथियारों से किया हमला
सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए। उन्होंने बताया कि यह हमला गार्डो सेक्टर में हुआ। इससे पहले रविवार को, उसी केपीके प्रांत के आतंकवाद प्रभावित दक्षिणी लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर आतंकवादियों के भारी हथियारों से हमला करने के बाद एक पुलिसकर्मी और एक थाना प्रभारी की मौत हो गई थी। पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल थाना प्रभारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हमले से पहले आतंकवादियों ने पुलिस थाने के पास एक घर में शरण ली थी।
यहां भी हुआ हमला
एक अन्य मामले में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में आतंकवादियों ने ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी’ के वाहनों को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। पिछले दो वर्षों में जब से तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, पूरे पाकिस्तान में विशेषकर अशांत केपीके प्रांत में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है।
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान ने तालिबान के नेतृत्व वाली अंतरिम अफगान सरकार से अपनी ओर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को अफगान की भूमि उपयोग नहीं करने देने को कहा है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम मिलने से हड़कंप, 400 से अधिक घरों को कराया गया खाली
पाकिस्तान: सेना की मदद से 2 रूसी पर्वतारोहियों की बचाई गई जान, एक अब भी है लापता