Israel: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा कड़ी में फिलिस्तीन वेस्ट बैंक के जेनिन में गोलीबारी में तीन फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की सड़कों पर चरमपंथियों के साथ भीषण संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत 3 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं इस दौरान कम से कम 29 लोग घायल हो गये। फिलिस्तीन के अधिकारियों ने यह दावा किया है।
दरअसल, वेस्ट बैंक में पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से करीब करीब रोजाना हिंसा की वारदातें सामने आ रही हैं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की पहचान खालिद असासा (21), कासम अबू सरिया (29) और अहमद सक्र (15) के तौर पर की। साथ ही बताया कि कम से कम 6 अन्य लोग गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
फिलिस्तीनी बंदूकधारियों पर किया हमला, कई इजरायली सैनिक घायल
इजराइली सेना ने कहा कि जेनिन में एक छापेमारी के दौरान सैनिकों पर गोली चलाई गई और जवाब में उन्होंने फिलिस्तीनी बंदूकधारियों पर हमला किया। इजराइल के मीडिया ने कहा कि संघर्ष में कई इजराइली सैनिक घायल हो गये। जेनिन के बताये जा रहे कुछ अपुष्ट वीडियो में इजराइल के एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बना कर किया गया विस्फोट देखा जा सकता है। ऑनलाइन सामने आये एक अन्य वीडियो में इजराइली सैन्य हेलीकॉप्टर को रॉकेट छोड़ते हुए देखा जा सकता है।