Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रेड-सी में तनाव, होगा बड़ा युद्ध! जंगी जहाज संग पहुंचे 3 हजार अमेरिकी सैनिक, ईरान भी लड़ने को तैयार

रेड-सी में तनाव, होगा बड़ा युद्ध! जंगी जहाज संग पहुंचे 3 हजार अमेरिकी सैनिक, ईरान भी लड़ने को तैयार

अमेरिकी टैंकर पर ईरानी कब्जे के बाद हालात जंग के बन गए हैं। उधर, ईरान भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वह भी जंग पर आमादा है। ईरान ने धमकी भरे लहजे में साफ कह दिया है कि वह अमेरिका की किसी भी जंगी कार्रवाई का पूरी ताकत के साथ जवाब देगा।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: August 08, 2023 8:50 IST
रेड-सी में तनाव, होगा बड़ा युद्ध! जंगी जहाज संग पहुंचे 3 हजार अमेरिकी सैनिक- India TV Hindi
Image Source : TWITTER रेड-सी में तनाव, होगा बड़ा युद्ध! जंगी जहाज संग पहुंचे 3 हजार अमेरिकी सैनिक

America-Iran in Red Sea: दुनिया में एक बड़ी जंग पहले से ही चल रही है। रूस और यूक्रेन की इस जंग के बीच लाल सागर में भी बड़ी जंग शुरू होने का अंदेशा है। ईरान द्वारा स्वेज नहर से लाल सागर के इलाके में आने वाले जहाजों को जब्त करने की घटनाओं के बाद अमेरिका और ईरान आमने सामने आ गए हैं। इसी बीच ईरान को सबक सिखाने के लिए अमेरिका के 3000 नौसैनिक दो जंगी जहाज पर सवार होकर लाल सागर में पहुंच गए हैं। अमेरिकी टैंकर पर ईरानी कब्जे के बाद हालात जंग के बन गए हैं। उधर, ईरान भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वह भी जंग पर आमादा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने कहा है कि अमेरिकी नाविकों और नौसैनिकों ने पूर्व घोषित तैनाती के तहत स्वेज नहर से गुजरने के बाद रविवार को लाल सागर में प्रवेश किया है। इधर, ईरान भी पीछे नहीं हट रहा है। ईरान ने धमकी भरे लहजे में साफ कह दिया है कि वह अमेरिका की किसी भी जंगी कार्रवाई का पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। इसी के चलते ईरान ने भी लाल सागर वाले इलाके में अपनी नौसेना को अलर्ट कर दिया है। 

लाल सागर में अचानक बढ़ी अमेरिकी सैन्य शक्ति 

अमेरिकी नौसैनिक यूएसएस बाटन और यूएसएस कार्टर हॉल युद्धपोतों पर सवार होकर लाल सागर पहुंचे हैं। यह बयान खुद अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने दिया है। इन दो युद्धपोतों और 3000 से अधिक नौसैनिकों के आने से लाल सागर में अमेरिकी सैन्य शक्ति काफी ज्यादा बढ़ गई है। अमेरिकी सेना का कहना है कि ईरान ने पिछले दो साल में इस क्षेत्र में लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय ध्वज वाले जहाजों को या तो जब्त कर लिया है या उन्हें अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश की है।

अमेरिका के ये दो जंगी जहाज ईरान के नजदीक हुए तैनात

यूएसएस बाटन एक एम्फीबियस अटैक शिप है, जो फिक्स्ड विंग और रोटरी विमान के साथ-साथ लैंडिंग क्राफ्ट भी ले जा सकता है। यूएसएस कार्टर हॉल एक डॉक लैंडिंग शिप है, जिसमें टैंक, एम्फीबियस व्हीकल और दूसरे वाहनों को ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। यह जहाज समुद्र तट पर सैनिकों और वाहनों को आसानी से उतार सकता है।

ईरान की गतिविधियों से परेशान अमेरिका ने की थी ये घोषणा

अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता कमांडर टिम हॉकिन्स ने बताया कि जब हम काम करते हैं तो ये यूनिट्स महत्वपूर्ण ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाती हैं। इससे हम इलाके में अस्थिर गतिविधियों को रोकने और ईरान के उत्पीड़न से व्यापारिक जहाजों को बचाने का काम करेंगे। 

उधर, ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के अनुसार, ईरानी मैरिटाइम सर्विसेज ने कहा कि दो टैंकरों में से एक बहामियन ध्वज वाला रिचमंड वोयाजर था। यह एक ईरानी जहाज से टकरा गया था, जिससे चालक दल के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अमेरिका ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह ईरान को खाड़ी में जहाजों को जब्त करने से रोकने के लिए मध्य पूर्व में एम्फीबियस रेडीनेस ग्रुप/समुद्री अभियान इकाई के साथ एक विध्वंसक, एफ-35 और एफ-16 युद्धक विमान तैनात करेगा। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement