Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बजा दी बैंड! पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा करने के बाद कैसे जश्न मना रहे तालिबानी; VIDEO आया सामने

बजा दी बैंड! पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा करने के बाद कैसे जश्न मना रहे तालिबानी; VIDEO आया सामने

तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया है। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी पोस्टों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस बीच तालिबान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तान के बाजौर में चौकी पर भी कब्जा कर लिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 31, 2024 11:06 IST, Updated : Dec 31, 2024 11:06 IST
Taliban Fighters
Image Source : AP Taliban Fighters

पेशावर: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जंग जैसे हालात नजर आ रहे हैं। तालिबान लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में कहर बरपा रहे हैं। इस बीच तालिबान से जुड़े तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित एक पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा करने का कथित वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

तहरीक-ए-तालिबान के सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने सोमवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली जिले बाजौर में पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा कर लिया है। 

पाकिस्तान ने क्या कहा?

इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस चौकी को खाली करवाया गया था और यहां से सुरक्षाकर्मियों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था। चौकी खाली कराने की प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक ही सीमित नहीं थी बल्कि यह उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में भी की गई थी। 

ऐसे शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि, पाकिस्तानी सेना और अफगान लड़ाकों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही में वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमला किया था। पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई थी। 

Tehreek-e-Taliban Pakistan Fighters

Image Source : AP
Tehreek-e-Taliban Pakistan Fighters

कितनी है तालिबान की ताकत

अफगान तालिबान के पास भारी मात्रा में हथियार और दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता है। तालिबान लड़ाकों के पास एके 47, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियारों का जखीरा है। इस बीच हालात यह हैं कि, मीर अली बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। 

यह भी पढ़ें:

ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का आज फिर जमावड़ा, क्या बदला जाएगा बांग्लादेश का नाम और संविधान?

'महिलाएं सही तरीके से नहीं पहनती हैं इस्लामी हिजाब', तालिबान ने दी चेतावनी; जानिए और क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement