Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान से ईरान तक पहुंचा तालिबान का तांडव, अफगानिस्तान की सीमा पर 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान से ईरान तक पहुंचा तालिबान का तांडव, अफगानिस्तान की सीमा पर 3 लोगों की मौत

मुस्लिम देश अब आपस में ही भिड़ रहे हैं। ईरान-ईराक के बाद अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान और अफगानिस्तान-ईरान में भी जंग शुरू हो गई है। अफगानिस्तान-ईरान की जंग में तालिबानियों ने 2 ईरानी सैनिकों को मार डाला।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: May 28, 2023 9:36 IST
तालीबानी (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP तालीबानी (फाइल)

जिन तालिबानियों को पालने में पाकिस्तान ने पोषक का काम किया था, अब वही तालिबान पाक को खून के आंसू रुला रहा है। पाकिस्तान में आए दिन तालिबान आतंकी हमले करके दहशत का कारण बन चुका है। अब तालाबिना का तांडव पाकिस्तान से होते हुए ईरान तक पहुंच गया है। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर अब तालीबानियों का तांडव जारी है। ताजी घटना में ईरान और अफगानिस्तान के बीच एक सीमा पुलिस स्टेशन के पास सशस्त्र संघर्ष के दौरान दो ईरानी सीमा रक्षकों और एक तालिबान लड़ाके की मौत हो गई है।

ईरान की आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी और तालिबान के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शनिवार सुबह ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और निमरोज प्रांत की सीमा पर पुलिस थाने के पास फायरिंग करने का आरोप लगाया। झड़प का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है और काबुल में ईरानी दूतावास और अफगानिस्तान के तालिबान द्वारा संचालित कार्यवाहक राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने तनाव के कारणों की जांच के लिए पत्राचार और फोन कॉल शुरू कर दिए हैं। आईआरएनए और तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, संघर्षों में नागरिकों सहित दोनों पक्षों के कई अन्य लोग भी घायल हुए।

ईरान-अफगान की सीमा पर चले तोप

ईरान की अर्ध-आधिकारिक तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ हल्के और अर्ध-हल्के हथियारों और तोपखाने का इस्तेमाल किया, लेकिन ईरानी पक्ष द्वारा मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया गया, जैसा कि कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है। तेहरान और काबुल के बीच 1973 की एक संधि के तहत अफगानिस्तान में हेलमंड के रूप में जानी जाने वाली हिरमंड नदी से ईरान के पानी के हिस्से को लेकर पिछले हफ्तों के दौरान दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है।

गुरुवार को अपनी टिप्पणी में, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान की कार्यवाहक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है और देश में एक समावेशी सरकार के गठन पर जोर देता है। तालिबान सरकार ने भी पिछले हफ्ते एक बयान जारी किया था, इसमें कहा गया था कि ईरान द्वारा पानी के लिए लगातार अनुरोध और मीडिया पर टिप्पणियां हानिकारक हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement