Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ताइवान की जासूसी के लिए चीन करता है ये काम, अपनाता है तरह-तरह के हथकंडे

ताइवान की जासूसी के लिए चीन करता है ये काम, अपनाता है तरह-तरह के हथकंडे

ताइवान एशिया-प्रशांत क्षेत्र बेहद अहम देश है। अपनी भौगोलिक स्थिति और राजनीतिक तनाव के कारण ताइवान की सेना को सतर्क रहना पड़ता है। इस बीच ताइवान के खुफिया ब्यूरो ने चीन की जासूसी को लेकर बड़ी बात कही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 13, 2025 18:48 IST, Updated : Jan 13, 2025 18:48 IST
ताइवान मिलिट्री
Image Source : AP ताइवान मिलिट्री

ताइपे: चीन और ताइवान के बीच संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। इस बीच ताइवान के खुफिया ब्यूरो ने कहा है कि चीन की मुख्य जासूसी एजेंसी ताइवान की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए आपराधिक गिरोहों, शेल (फर्जी) कंपनियों और अन्य संदिग्ध साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रही है। चीन की इस हरकत के चलते द्वीप पर कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ताइवान के खुफिया ब्यूरो ने कहा कि वर्तमान और सेवानिवृत्त ताइवानी सैन्यकर्मी विशेष चिंता का विषय हैं। 

ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने जारी की रिपोर्ट

ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो की ओर से सप्ताहांत में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी एजेंटों ने ताइवानी ‘अंडरवर्ल्ड’ का उपयोग करके उन लोगों को धन मुहैया कराने की कोशिश की है जिनके पास बेचने के लिए किसी तरह की जानकारी है। इनमें से कई गिरोह 1949 में दोनों पक्षों के बीच विभाजन से पहले से काम कर रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

अपनाए जाते हैं ये हथकंडे 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा कर्ज देने वाली कंपनियों और फर्जी कंपनियों, धार्मिक संप्रदायों एवं गैर-लाभकारी समूहों की भी तलाश जारी है। कुछ भुगतान क्रिप्टोकरेंसी के जरिए किए जाते हैं, जबकि पुराने जमाने के तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि यौन प्रलोभन देकर फंसाना और रहस्य उजागर करने के लिए दबाव डालना। ब्यूरो ने कहा कि इसी तरह का वाकया वन-स्टार जनरल लो सीन-चे के साथ हुआ था, जिन्हें थाईलैंड में तैनाती के दौरान ऐसे ही जाल में फंसाया गया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

जापान में भूकंप से कांप गई धरती, 6.9 रही तीव्रता; जारी की गई सुनामी की चेतावनी

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की बड़ी योजना, बोले 'AI में ब्रिटेन का भाग्य बदलने की क्षमता'

इजरायल-हमास के बीच थम सकती है जंग, संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर जल्द समझौते की उम्मीद

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement