Taiwan Earthquake: ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप के चलते सुनामी की पहली लहर ने जापान के दक्षिणी द्वीपों को अपनी चपेट में ले लिया है। एपी की रिपोर्ट ने जापान के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है। ताइवान की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप की तीव्रता से समंदर में सुनामी की लहर उठी और इसने दक्षिणी जापान के दो द्वीपों को अपनी चपेट में ले लिया है।
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं। ताइवान में इस भूकंप से भारी तबाही का अंदेश है। देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। भूकंप के चलते कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भूकंप के से कई ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। ताइवान में भूकंप के बाद सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में कामकाज बंद करने का विकल्प दिया गया है। जापान की सबसे बड़ी एयलाइंस ने ओकिनावा और कोगोशिमा इलाकों में उड़ानें स्थगित कर दी है।