Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान क्रैश? अचानक रडार से गायब हुआ था प्लेन

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान क्रैश? अचानक रडार से गायब हुआ था प्लेन

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में विद्रोहियों ने देश के बड़े शहरों पर लगभग कब्जा कर लिया है। अब इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि जिस विमान में असद देश छोड़कर भाग रहे थे वह क्रैश हो गया है। विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही रडार से गायब हो गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 08, 2024 11:45 IST, Updated : Dec 08, 2024 11:45 IST
Syria President Bashar Al-Assad - India TV Hindi
Image Source : @KHALEDMAHMOUED1 Syria President Bashar Al-Assad

Syria President Bashar Al-Assad Plane Crash: सीरिया में जारी राजनीतिक संकट के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान क्रैश हो गया है। कहा जा रहा है कि उनका विमान आसमान में 500 मीटर ऊपर क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद हो गया। क्रैश होने से पहले विमान रडार से गायब हो गया था। 

विद्रोहियों ने विमान को मार गिराया?

बताया जा रहा है कि बशर अल-असदअपने परिवार के साथ देश छोड़कर जा रहे थे तभी विमान क्रैश हो गया। इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि विद्रोहियों ने असद के विमान को मार गिराया है।

लगातार आगे बढ़ रहे हैं विद्रोही

सीरिया में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों ने सीरिया के तीन बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है, इनमें अलेप्पो, होम्स और दारा शहर शामिल हैं। विद्रोहियों ने होम्स में बनी राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। सीरिया की सेना शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। 

पीएम जलाली ने किया बड़ा ऐलान

इस बीच सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा है कि वह शासन शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं। जलाली ने कहा, ‘‘मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।’’ उन्होंने कहा कि वह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने का आग्रह किया है। 

Syria Civil War

Image Source : AP
Syria Civil War

विद्रोही गुट ने कही थी यह बात

सीरिया के विद्रोही गुट ‘जिहादी हयात तहरीर अल-शाम’ समूह (एचटीएस) प्रमुख अबु मोहम्मद अल-गोलानी ने सीरिया से ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हमले का मकसद असद की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। अब सीरिया में तख्तापलट के आसार नजर भी आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

Syria Civil War: विद्रोहियों का कई शहरों पर कब्जा, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति? 10 प्वाइंट्स में जानें हालात

'घर से न निकलें बाहर, टॉर्च को रखें पास', 30 लाख लोगों को भेजे गए इमरजेंसी मैसेज, जानिए क्यों इस देश में जारी हुआ अलर्ट?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement