Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. असद के भागते ही मुश्किलों में घिरा सीरिया, अमेरिका-इजरायल के बाद अब तुर्किए ने भी किया हमला

असद के भागते ही मुश्किलों में घिरा सीरिया, अमेरिका-इजरायल के बाद अब तुर्किए ने भी किया हमला

राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद सीरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अमेरिका और इजरायल के बाद अब तुर्किये ने भी सीरिया में हमले किए है। तुर्किये ने कहा है कि वह सीरिया को आतंकवाद की पनाहगाह नहीं बनने देगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 10, 2024 12:58 IST, Updated : Dec 10, 2024 12:58 IST
Turkiye Attack On Syria- India TV Hindi
Image Source : AP Turkiye Attack On Syria

Turkiye Attack On Syria: सीरिया में बशर अल-असद सरकार का पतन हो चुका है। असद के देश से भागने के बाद सीरिया मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। सीरिया में पहले अमेरिका ने बम बरसाए फिर इजरायल ने रॉकेट से हमले किए। अब तुर्किये भी इसमें पीछे नहीं रहा है। तुर्किये ने ड्रोन ने पूर्वी सीरिया के कई इलाकों में हमले किए हैं जिसमें छह बच्चों सहित 12 नागरिक मारे गए हैं। तुर्किये की फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा भी कर लिया है।

तुर्किये ने आतंकियों का किया सफाया

बता दें कि, कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (SFD) ने 2016 में ISIS को हराकर मनबिज पर कंट्रोल हासिल किया था। मनबिज में SDF की हार के बाद कुर्द लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिका और तुर्किये के बीच सोमवार को समझौता हुआ है। इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति ने इस जीत पर कहा कि वो मनबीज से 'आतंकियों' के सफाए से खुश हैं।

Turkiye Attack On Syria

Image Source : AP
Turkiye Attack On Syria

क्या बोले तुर्किये के विदेश मंत्री?

तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान ने सीरिया में एक नए युग की उम्मीद जताई है, जिसमें जातीय और धार्मिक समूह एक समावेशी सरकार के तहत शांतिपूर्वक रह सकेंगे। उन्होंने इस्लामिक स्टेट या कुर्द लड़ाकों को स्थिति का फायदा उठाने की अनुमति ना देने की चेतावनी देते हुए कहा कि तुर्किये सीरिया को 'आतंकवाद के लिए पनाहगाह' बनने से रोकेगा।

इजरायल ने भी किया हमला

इससे पहले इजरायल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा था कि इजरायली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है ताकि ये शत्रुओं के हाथ ना लग सकें। विदेश मंत्री गिडिअन सार ने कहा था, ‘‘हमारा एकमात्र हित इजरायल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है।’’

Israel Attack On Syria

Image Source : AP
Israel Attack On Syria

अमेरिका ने की बमबारी

इससे पहले अमेरिका ने मध्य सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर 75 से ज्यादा हवाई हमले किए थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, इस हमले में B-52 बॉम्बर और F-15E फाइटस जेट्स का इस्तेमाल हुआ था। इन हमलों में ISIS के कई लड़ाकों और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस को बताया बांग्लादेश में फैली अशांति का 'मास्टरमाइंड'

फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू; देखें VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement