Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बशर असद के पतन के बाद उनकी तस्वीरों का उड़ाया जा रहा है मजाक, जानें पूरा मामला

बशर असद के पतन के बाद उनकी तस्वीरों का उड़ाया जा रहा है मजाक, जानें पूरा मामला

बशर अल-असद का सीरिया में लोग अब मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों को बशर असद की कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग इन तस्वीरों का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 16, 2024 12:52 IST, Updated : Dec 16, 2024 14:25 IST
बशर अल-असद के आवास से...
Image Source : AP बशर अल-असद के आवास से मिली तस्वीरें

बेरूत: सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का तख्तापलट हो गया है। बशर असर देश छोड़ने के बाद रूस भाग चुके हैं और अब उनकी जिंदगी से जुड़ी हकीकत भी लोगों के सामने आ रही है। सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल-असद की हैरान करने वाली और व्यक्तिगत तस्वीरें उनके छोड़े गए आवासों से सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने को बाद लोग असद का मजाक उड़ा रहे हैं। तस्वीरों का सबसे ज्यादा उपहास वो लोग उड़ा रहे हैं जो असद के नेतृत्व की आलोचना करने के कारण हाल तक सताए जा रहे थे। 

सामने आई हैं कई तस्वीरें

दमिश्क और अलेप्पो की पहाड़ियों में स्थित असद की हवेली से मिले फोटो एलबम में कथित तौर पर मिली तस्वीरों में बशर और उनके पिता हाफिज असद का एक अप्रिय चित्र चित्रित किया गया है। हाफिज ने दशकों तक सीरिया पर क्रूर शासन किया था। एक तस्वीर में हाफिज को केवल नेकर पहने हुए बॉडी बिल्डर जैसी मुद्रा में दिखाया गया है, एक अन्य तस्वीर में बशर को ‘बाइसेप्स’ (भुजा) का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है। 

Bashar Al-Assad Pics

Image Source : AP
Bashar Al-Assad Pics

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

बशर अल-असद की हवेली की बहुमूल्य चीजों को लोग उठा ले गए और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें भी सर्वजनिक कर दीं। असद की विभिन्न अवस्थाओं में कपड़े उतारकर अजीब तरीके में खिंचवाई गई अशोभनीय तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसका लोग मखौल उड़ा रहे हैं। पहाड़ी परिदृश्य में ली गई एक तस्वीर में बशर को लोगों के एक समूह के साथ चित्रित किया गया है, जिसमें उनके कथित मामा इहाब मख्लौफ भी शामिल हैं, जिन्होंने हिटलर की छवि वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी है भीषण जंग, अब जेलेंस्की ने वो किया जो पुतिन ने सोचा भी नहीं था

बांग्लादेश के विजय दिवस पर शेख हसीना ने यूनुस को घेरा, खोल दी अंतरिम सरकार की पोल

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपेडट, मोहम्मद यूनुस ने खुद दी जानकारी; जानें क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement