चीन के दक्षिणी शिनजियांग प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप सोमवार देर रात 11:39 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए। घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले इलाके में पहुंचे।
एक महीने पहले भी चीन में आया था भूकंप
इससे पहले 18 दिसंबर की रात चीन के गांसु और किंघाई प्रांतों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 131 लोग मारे गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस भूकंप के बाद 87,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस भूकंप में लगभग 15000 मकान ढह गए और 207000 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे 145,736 लोग प्रभावित हुए।
दिल्ली-एनसीआर में इस साल दूसरा भूकंप
भूकंप के झटके भारत और चीन के अलावा किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में यह इस साल का दूसरा भूकंप है। 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी, जबकि भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।