Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 124 मौतें

South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 124 मौतें

दक्षिण कोरिया में रन-वे पर फेंसिंग से टकराने से पहले विमान की हवा में एक पक्षी से भी टक्कर हुई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद वह रन-वे पर फेंसिंग से टकराकर बम की तरह फट गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर नहीं खुलने की वजह से रनवे पर यह टक्कर हुई। अन्यथा हादसा टल सकता था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 29, 2024 11:14 IST, Updated : Dec 29, 2024 13:10 IST
दक्षिण कोरिया विमान हादसे की तस्वीर।
Image Source : X दक्षिण कोरिया विमान हादसे की तस्वीर।

सियोलः दक्षिण कोरिया में रन-वे पर क्रैश होने से पहले जेजू एयर का विमान हवा में एक पक्षी से भी टकराया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद जब विमान रन-वे लैंडिंग के वक्त भी बेकाबू था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने से वह अचानक दीवार की फेंसिंग से तेज स्पीड में टकरा गया। फैंसिंग से टकराते ही पूरा विमान बम में तब्दील हो गया। भीषण विस्फोट के साथ उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उछल कर इधर-उधर बिखर गए। हादसा इतना अधिक भयानक था कि देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 124 तक पहुंच गई है। 

बता दें कि यह हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ है। आरंभ में इसमें 96 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जो अब बढ़कर 124 हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ने की आशंका है। विमान में करीब 182 यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि रन-वे पर फेंसिंग से टकराने से पहले यह विमान हवा में एक पक्षी से भी टकरा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। 

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने जारी किया वीडियो

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विमान रन-वे पर लैंडिंग से पहले पक्षी से टकराता दिख रहा है। इसके बाद उसमें हल्की आग और धुआं उठता भी दिखाई देता है। आगे जाकर विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फेंसिंग से टकराते ही शक्तिशाली बम में तब्दील हो जाता है। भीषण विस्फोट के बाद लोगों के चीथड़े उड़ते दिखाई दे रहे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement