Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किसी ने मार गिराया ईरान का लड़ाकू विमान या हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 पायलटों की मौत

किसी ने मार गिराया ईरान का लड़ाकू विमान या हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 पायलटों की मौत

ईरान के दक्षिण में एक लड़ाकू विमान के गिरने से 2 पायलटों की मौत हो गई है। इसे किसी ने मार गिराया या फिर यह अपने आप दुर्घटना का शिकार हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल ईरानी मीडिया की ओर से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 05, 2024 11:57 IST, Updated : Dec 05, 2024 11:57 IST
ईरान के दुर्घटनाग्रस्त फाइटर प्लेन (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP ईरान के दुर्घटनाग्रस्त फाइटर प्लेन (प्रतीकात्मक फोटो)

तेहरान (ईरान): ईरान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। यह वाकई में दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर इसे किसी देश ने मार गिराया, इस बारे में अभी कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। ईरान की सरकारी मीडिया ने फिलहाल दुर्घटना में 2 पायलटों के मारे जाने की जानकारी साझा की है। सरकारी टेलीविजन ने पायलटों की पहचान कर्नल हामिद रजा रंजबार और कर्नल मनौचेहर पीरजादे के रूप में की गई है।

ईरान की मीडिया में सामने आई खबरों के अनुसार विमान की मरम्मत के बाद पायलट परीक्षण उड़ान पर थे। यह दुर्घटना राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में फिरोजाबाद शहर के पास हुई। रिपोर्ट में विमान के प्रकार या दुर्घटना के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया। ईरान की वायु सेना के पास 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिका निर्मित कई सैन्य विमान हैं। टॉमकैट एफ-14 अमेरिका निर्मित विमान है, ईरान के पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं। दशकों से पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण देश को विमान के ‘स्पेयर पार्ट्स’ (खराब हुए पुर्जों की जगह नए पुर्जे) प्राप्त करना और पुराने विमानों का रखरखाव करना मुश्किल हो रहा है।  (एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement