Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी से बेकाबू हुए हालात, अब सेना ने संभाला मोर्चा

पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी से बेकाबू हुए हालात, अब सेना ने संभाला मोर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी चरम पर पहुंच गई है। इससे पाकिस्तान के कई इलाकों में हालात बेकाबू हो चुके हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: May 11, 2023 11:16 IST
पाकिस्तानियों को समझाती सेना- India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तानियों को समझाती सेना

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी चरम पर पहुंच गई है। इससे पाकिस्तान के कई इलाकों में हालात बेकाबू हो चुके हैं। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अब पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की चपेट में आए इलाकों में बुधवार को सेना की तैनाती कर दी है। कई संवेदनशील जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने आदेश मिलते ही मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि अभी भी पाकिस्तान जगह-जगह जल रहा है। हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के साथ विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है।

पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया, जबकि एक सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में उन्हें आरोपित किया। राष्ट्र को दिए एक संबोधन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि खान के समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा में ‘‘संवेदनशील सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा’’, जिसके कारण उन्हें राजधानी इस्लामाबाद, घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत और उत्तरपश्चिम के संवेदनशील इलाकों में सेना को तैनात करना पड़ रहा है।

पुलिस चौकियां और सेना प्रतिष्ठान भी हुए आग के हवाले

मंगलवार को खान को गिरफ्तार करने के बाद इस्लामाबाद तथा अन्य प्रमुख शहरों में उनके समर्थकों ने सड़कें अवरुद्ध कर दी, उनकी पुलिस के साथ झड़पें हुई और उन्होंने पुलिस जांच चौकियों तथा सैन्य प्रतिष्ठानों में आग लगा दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी तथा सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री शरीफ ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा, ‘‘पाकिस्तान की आवाम ने ऐसे दृश्य पहले कभी नहीं देखे। यहां तक कि मरीजों को एम्बुलेंस से निकाल दिया गया और एम्बुलेंस में भी आग लगा दी गयी।’’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को “कड़ा जवाब” देने की चेतावनी दी और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। साथ ही, उसने नौ मई को उसके प्रतिष्ठानों पर हमलों को देश के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement