Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय मूल के इन मंत्रियों ने छोटे भाई पर कर दिया ये मुकदमा

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय मूल के इन मंत्रियों ने छोटे भाई पर कर दिया ये मुकदमा

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग नई मुश्किल में फंस गए हैं। भारतीय मूल के कई मंत्रियों ने उनके छोटे भाई पर एक मुकदमा दायर कर दिया है। आरोप है कि प्रधानमंत्री ने अपने छोटे भाई को दो सरकारी बंगले बाजार मूल्य से कम कीमत पर दे दिया। इससे ली संकट में आ गए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 03, 2023 12:19 IST, Updated : Sep 03, 2023 12:19 IST
ली सीन लूंग,सिंगापुर के प्रधानमंत्री
Image Source : AP ली सीन लूंग,सिंगापुर के प्रधानमंत्री

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग अपने छोटे भाई पर रहम करने के आरोपों से घिर गए हैं। भारतीय मूल के कई मंत्रियों ने उनके छोटे भाई पर मुकदमा कर दिया है। सिंगापुर में भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने दो सरकारी बंगलों के लिए बाजार मूल्य से कम किराया देने से संबंधित आरोपों पर प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग पर मानहानि का मुकदमा किया है। चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने शनिवार को एक रिपोर्ट में बताया कि सिंगापुर की अदालत की वेबसाइट पर जारी सुनवाई सूची के अनुसार, इस मामले में सुनवाई मंगलवार (पांच सितंबर) को सुबह नौ बजे होगी।

कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम और विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जुलाई में ली सीन यांग को नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि अगर वह माफी नहीं मांगते, अपने आरोप वापस नहीं लेते और रिडआउट रोड पर स्थित औपनिवेशिक काल के बंगलों से संबंधित नुकसान की भरपाई नहीं करते तो उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा। षणमुगम ने 27 जुलाई को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यांग ने उन पर और बालाकृष्णन पर भ्रष्ट आचरण का तथा व्यक्तिगत लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

कानून मंत्री ने आरोपों को बताया गलत

सिंगापुर के कानून मंत्री षणमुगम ने कहा कि ये आरोप गलत है। षणमुगम ने कहा कि वह पुश्तैनी घर को बेचने की तैयारी कर रहे थे इसीलिए उन्होंने रिडआउट रोड की संपत्ति किराये पर ली न कि लाभ कमाने के लिए। रिडआउट रोड की दो संपत्तियों के किराये से जुड़ा मुद्दा मई की शुरुआत में उस समय चर्चा में आया जब विपक्षी राजनेता और रिफॉर्म पार्टी के प्रमुख केनेथ जेयारत्नम ने सवाल किया कि क्या मंत्री बंगलों के लिए ‘‘उचित बाजार मूल्य से कम भुगतान कर रहे हैं?’’ ली सीन यांग और उनकी पत्नी ने जुलाई 2022 में एक पुलिस साक्षात्कार में शामिल होने से इनकार करने के बाद देश छोड़ दिया, जो उनके दिवंगत पिता और संस्थापक प्रधान मंत्री ली कुआन यू की वसीयत के बारे में न्यायिक कार्यवाही में झूठ बोलने से संबंधित था।

यह भी पढ़ें

इराक में पुलिस मुख्यालय की कमान कुर्द प्राधिकारियों को सौंपे जाने से भड़का आक्रोश, हिंसक झड़प में एक की मौत

अमेरिका में फुटबाल खेलते छात्रों पर अचानक बरसने लगीं गोलियां, हाईस्कूल के एक विद्यार्थी की मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement