Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में बम की धमकी, सिंगापुर ने लड़ाकू विमान भेजकर सेफ लैंड कराया

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में बम की धमकी, सिंगापुर ने लड़ाकू विमान भेजकर सेफ लैंड कराया

एक के बाद एक विमानों में बम की धमकी मिलने से हर कोई हैरान है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन में भी मंगलवार को बम होने की धमकी मिली जिसके बाद सिंगापुर ने अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर विमान को सेफ लैंड कराया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 15, 2024 23:47 IST
एयर इंडिया के प्लेन में बम की धमकी। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में बम की धमकी।

भारत में बीते कुछ दिनों से विमान में बम की धमकी के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार को सात विमानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अनेक हवाई अड्डों पर आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े हैं। इस बीच अब सिंगापुर से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान जिसे बम की धमकी मिली थी उसे सेफ लैंड कराने के लिए लड़ाकू विमानों को भेजना पड़ गया।

दो लड़ाकू विमान भेजे गए

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने मंगलवार को ट्वीट कर के जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है। इसके बाद सिंगापुर वायुसेना के दो RSAF F-15SGs लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले गए। इसके बाद प्लेन को रात के लगभग 10.04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया है।

विमान की जांच जारी

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने बताया है कि हमारी ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस आदि को सक्रिय किया गया है। जमीन पर लैंड करने के बाद एयर इंडिया के विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने वायुसेना को इस कार्य के लिए धन्यवाद कहा है।

कनाडा में भी उतरा एयर इंडिया का प्लेन

दूसरी ओर दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है। ये जानकारी एयरलाइन अधिकारी ने दी है। 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI127 को सुरक्षा संबंधी खतरे के बाद कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया। वहीं, दमन से लखनऊ जा रहे इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मिले एस जयशंकर, सामने आया Video

अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन ने कर दिया मेगा प्लान का ऐलान, क्या होगा इसका असर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement