सिंगपुर: सिंगापुर के रक्षा बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग ने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर शोक जताया और उन्हें सभी के लिए एक अच्छा और अति सम्मानित व्यक्ति बताया। लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग ने कहा, ‘‘मैं हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत और कई अन्य के दुखद निधन से बहुत दुखी हूं।’’
लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग, शुक्रवार को सिंगापुर में भारत के उच्चायोग गए और जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। ओंग ने लिखा, ‘‘बिपिन एक अच्छे व्यक्ति और नेतृत्वकर्ता थे और सिंगापुर सहित सभी के लिए अति सम्मानित थे। उनके परिवार और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति संवेदना।’’
बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव भी एक साथ ही चिता पर रखे गए थे। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा... अमरता के इन नारों की गूंज के बीच अंतिम यात्रा में हजारों लोग हमसफर बने।
दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को 17 तोपों की सलामी भी दी गई। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी दिवंगत जनरल रावत की अंतिम विदाई में शामिल हुए। इस मौके पर जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई का परिवार, मधुलिका रावत की फैमिली के लोग भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।