Highlights
- सिंगापुर के पीएम ने वार्षिक नेशनल डे रैली को संबोधित किया
- कहा -यह कानून को मौजूदा सामाजिक मॉडल के अनुरूप लेकर आएंगे
Gay Marriage: सिंगापुर ने रविवार को घोषणा की कि विवाह की परिभाषा की रक्षा करते हुए औपनिवेशिक काल के कानून को समाप्त कर पुरुषों के बीच यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर करेगा। सिंगापुर के वार्षिक नेशनल डे रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कहा कि उनका मानना है कि यह ‘अब करने के लिए सही काम’ है, जिसे देश के अधिकतर लोग स्वीकार करेंगे।
लूंग ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह कानून को मौजूदा सामाजिक मॉडल के अनुरूप लेकर आएगा और मुझे उम्मीद है कि इससे सिंगापुर के समलैंगिकों को कुछ राहत मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये संविधान में भी संशोधन करेगी कि समलैंगिक विवाह को अनुमति देने में किसी प्रकार की संवैधानिक चुनौती उत्पन्न नहीं हो सके। लूंग ने कहा, ‘‘धारा 377 ए को निरस्त करने के बावजूद हम विवाह की संस्था को बनाए रखेंगे और उसकी रक्षा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी सुरक्षा करने के लिये संविधान में संशोधन करना होगा। और हम ऐसा करेंगे। यह धारा 377 ए को नियंत्रित एवं सावधानीपूर्वक निरस्त करने में हमारी मदद करेगा।’’
फरवरी में हुआ था प्रोटेस्ट
फरवरी में, सिंगापुर की सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुनाया था कि चूंकि कानून लागू नहीं किया जा रहा था, इसलिए इसने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया, जैसा कि वादी ने तर्क दिया था, और इसने पुष्टि की कि समलैंगिक यौन संबंध रखने के लिए पुरुषों पर मुकदमा चलाने के लिए कानून का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ली ने कहा कि मुस्लिम, कैथोलिक और कुछ प्रोटेस्टेंट सहित कुछ धार्मिक समूहों ने कानून के किसी भी निरसन का विरोध करना जारी रखा। सरकार के इस फैसले पर रविवार को 80 से अधिक चर्चों के गठबंधन ने कड़ी निराशा व्यक्त की।
सिंगापुर 5.5 मिलियन का एक बहु-नस्लीय और बहु-धार्मिक समाज है, जिनमें से लगभग 16 प्रतिशत मुस्लिम हैं, जिनमें बड़े बौद्ध और ईसाई समुदाय हैं। 2020 की जनगणना के अनुसार, इसमें मुख्य रूप से जातीय चीनी आबादी है, जिसमें मलय और भारतीय अल्पसंख्यक हैं। शादी की पारंपरिक परिभाषा के लिए अपनी सरकार के निरंतर समर्थन पर जोर देते हुए, ली ने कहा: “हम मानते हैं कि विवाह एक पुरुष और एक महिला के बीच होना चाहिए, बच्चों को ऐसे परिवारों में उठाया जाना चाहिए, कि पारंपरिक परिवार समाज के बुनियादी निर्माण खंड का निर्माण करना चाहिए।