Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख हसीना ने दे दिए बांग्लादेश वापसी के संकेत, कहा 'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं'

शेख हसीना ने दे दिए बांग्लादेश वापसी के संकेत, कहा 'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं'

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने समर्थकों को संदेश दिया है। हसीना ने कहा कि वह अपने देश वापस आएंगी, अल्लाह ने उन्हें किसी कारण से जीवित रखा है। हसीना ने यूनुस पर भी जमकर निशाना साधा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 08, 2025 01:44 pm IST, Updated : Apr 08, 2025 01:44 pm IST
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

Sheikh Hasina Statement: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है, "अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है", और "वह दिन आएगा" जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। शेख हसीना बीते साल अगस्त में उस वक्त भारत आ गई थीं जब बांग्लादेश में छात्र आदोलन हिंसक हो गया था। हसीना ने यह टिप्पणी उस समय की जब वो सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रही थीं।

हसीना ने यूनुस पर साधा निशाना

शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर निशाना साधा। हसीना ने यूनुस को "ऐसा व्यक्ति बताया जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया।" हसीना ने कहा कि यूनुस ने उच्च ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार ली और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शानदार तरीके से रहने के लिए किया। उन्होंने कहा हम तब उनके दोगलेपन को नहीं समझ पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। यूनुस ने अपने लिए अच्छा किया, फिर सत्ता की लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है।

'आतंकी देश' में बदला बांग्लादेश

77 वर्षीय हसीना ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब 'आतंकी देश' में बदल गया है। "हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।"

'अल्लाह ने मुझे बचाया है'

पूर्व प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में मीडिया पर शिकंजा कसने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बलात्कार, हत्या, डकैती, कुछ भी रिपोर्ट नहीं किया जा सकता। अगर रिपोर्ट किया जाता है, तो टीवी चैनल या अखबार को निशाना बनाया जाएगा।" अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित अपने पूरे परिवार की भयानक हत्याओं को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया। मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है। अल्लाह ने मुझे बचाया है, शायद वह मेरे ज़रिए कुछ अच्छा करवाना चाहता हो। जिन लोगों ने अपराध किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

बांग्लादेश में इंसाफ होगा

बातचीत के दौरान, मारे गए अवामी लीग कार्यकर्ताओं और नेताओं के परिवार के सदस्यों ने उनके साथ हुए अत्याचारों को याद किया। इस दौरान हसीना ने कहा, "ये इंसान नहीं हैं, इन्हें न्याय का सामना करना पड़ेगा। अल्लाह इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।" जब एक महिला ने बताया कि उसके पिता की हत्या कैसे हुई, तो हसीना ने जवाब दिया, "न्याय होगा, हम उन्हें ढूंढ लेंगे, वह दिन आएगा, मुझे इस पर विश्वास है, अन्यथा मैं जीवित नहीं होती।"

'मैं आ रही हूं'

जब एक समर्थक ने पूछा कि वह कैसी हैं, तो शेख हसीना ने जवाब दिया, "मैं जीवित हूं, बेटा।" एक अन्य समर्थक ने उनसे कहा, "अल्लाह आपको फिर से अवसर प्रदान करे।" उन्होंने जवाब दिया, "वह करेगा। इसलिए अल्लाह ने मुझे जीवित रखा है। मैं आ रही हूं।"

शेख हसीना का प्रत्यर्पण चाहती है यूनुस सरकार

बता दें कि, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यर्पण अनुरोध की स्थिति के बारे में पूछा था। बांग्लादेश के नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी कहा था कि शेख हसीना मीडिया में "भड़काऊ टिप्पणियां" कर रही हैं और "बांग्लादेश में स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं।" 

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने आखिरकार गाजा में किया 'खेला', जो अब तक नहीं हुआ था वो कर ही दिया

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद भड़की है पाकिस्तानी सेना, जानें अब अफगानिस्तान बॉर्डर पर क्या किया

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement