Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख हसीना की विरोधी पार्टी के नेता की ढाका में हत्या, पत्नी के सामने आंखें तक फोड़ दीं

शेख हसीना की विरोधी पार्टी के नेता की ढाका में हत्या, पत्नी के सामने आंखें तक फोड़ दीं

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में BNP के एक नेता की पत्नी के सामने ही नृशंस हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने BNP नेता की दोनों आंखें तक फोड़ दी थीं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 22, 2025 17:01 IST, Updated : Feb 22, 2025 17:01 IST
BNP Leader Murder, BNP Leader Dhaka, Dhaka Murder
Image Source : AP FILE बांग्लादेश में BNP नेता की हत्या हो गई है। तस्वीर में BNP का झंडा नजर आ रहा है।

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की विरोधी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक नेता की उसके प्रतिद्वंदियों ने हत्या कर दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, BNP नेता को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी पत्नी के सामने ही पीटकर मार डाला। घटना के वक्त BNP नेता अपनी पत्नी के साथ खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे। डेली स्टार बांग्लादेश की रिपोर्ट्स के मुताबिक, BNP की कुल्ला यूनियन यूनिट के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबुल मियां की हत्या को शुक्रवार की दोपहर अंजाम दिया गया।

‘हमलावरों ने उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं’

डेली स्टार बांग्लादेश की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबुल मियां और उनकी पत्नी घटना के समय धामराई उपजिला के अक्षिरनगर हाउसिंग के पास सरसों की कटाई कर रहे थे। बाबुल की पत्नी यास्मीन बेगम ने कहा कि ग्रामीणों का अक्षिरनगर हाउसिंग नाम के एक रियल एस्टेट बिजनेस को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया, 'हालांकि मेरे पति इस मामले में शामिल नहीं थे, लेकिन स्थानीय अपराधी अफसर, अरशद और मोनिर कई दिनों से हम दोनों को धमका रहे थे। उन्होंने उसे डंडों और SS पाइपों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं।'

‘अस्पताल जाने की कोशिश की तो रोक दिया’

यास्मीन ने कहा, 'जब मैंने और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तो उन्होंने हमें रोक दिया। उनके बेहोश हो जाने के बाद ही वे वहां से गए।' बाद में बाबुल को सावर इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धमराई थाने के इंचार्ज मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बाबुल की हत्या पूर्व विवाद के चलते की गई। अधिकारी ने बताया, 'शव को अस्पताल से निकालकर मुर्दाघर भेजने की तैयारी चल रही है। हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement