Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख हसीना ने छोड़ा देश... सड़कों पर कत्लेआम, कई पत्रकारों को भी मारी गई गोली, सोमवार को 135 की मौत

शेख हसीना ने छोड़ा देश... सड़कों पर कत्लेआम, कई पत्रकारों को भी मारी गई गोली, सोमवार को 135 की मौत

बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सड़कों में खून-खराबा मचा हुआ है। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद सोमवार को ढाका समेत पूरे देश में 135 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हो गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 06, 2024 14:17 IST
बांग्लादेश में भड़की...- India TV Hindi
Image Source : REUTERS बांग्लादेश में भड़की हिंसा

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ गईं। अब वह यहां से लंदन जाने की फिराक में हैं। हसीना के देश छोड़ने के बाद सोमवार को ढाका स्थित गणभवन (पीएम आवास) में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में जमकर उत्पात मचाया और कई समान उठा लेकर चले गए। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

सोमवार को 135 की गई जान

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में पुलिस गोलीबारी, भीड़ की पिटाई और आगजनी के कारण सोमवार को बांग्लादेश में कम से कम 135 लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़पे हुई हैं। पुलिस गोलीबारी में कम से कम 96 लोगों की जान चली गई। सोमवार को पुलिस और उपद्रवियों के बीच लड़ाई के बाद ढाका के बाहरी इलाके सावर और धामराई क्षेत्रों में 18 लोगों की जान चली गई। पुलिस द्वारा आंसू गैस और गोलियों के हमले से 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

कई पत्रकारों को लगी गोली

 ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा कि गोली लगने वालों में कई पत्रकार भी शामिल हैं। सोमवार दोपहर राजधानी के उत्तरा में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बांग्लादेश में सोमवार को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक 37 शव ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।

बांग्लादेश में हुई हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत

Image Source : PTI
बांग्लादेश में हुई हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत

अस्पताल पहुंच रहे घायल

इसके अलावा, तीन अज्ञात व्यक्तियों के गोलियों से छलनी शव अस्पताल पहुंचे। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कहां गोली मारी गई। ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने बताया कि सोमवार को 500 ​​लोगों को गोली लगने सहित विभिन्न चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था। उनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर हालात हुए बेकाबू

बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। बांग्लादेश अब अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने की मांग उठ रही थी। इसी मांग को लेकर लाखों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए थे। रविवार को ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और सोमवार को शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही देश छोड़ने के लिए भी मजबूर हो गईं।

एजेंसी के इनपुट के साथ

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement