Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख हसीना ने छोड़ा देश... उपद्रवियों ने 'अवामी लीग' के पार्षद-सांसदों के घर लगाई आग, पुलिस को भी नहीं बख्शा

शेख हसीना ने छोड़ा देश... उपद्रवियों ने 'अवामी लीग' के पार्षद-सांसदों के घर लगाई आग, पुलिस को भी नहीं बख्शा

बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। नेताओं की पिटाई के साथ-साथ घरों में आग लगा दी जा रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 06, 2024 12:36 IST
बांग्लादेश में आगजनी- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश में आगजनी

बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पूरे देश में हिंसा और भी ज्यादा भड़क गई है। उपद्रवियों ने पुलिस, शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के पार्षद और सांसदों के घरों पर हमला करके आग के हवाले कर दिया।चटगांव शहर में कम से कम छह पुलिस थानों पर भी उपद्रवियों ने हमला किया है। थाने के अंदर से हथियार, गोलियां समेत कई सामान तक लूट ले गए। 

जश्न के साथ सड़कों पर उतर आई उत्तेजित भीड़

शेख हसीना के इस्तीफे की खबर के बाद उत्तेजित भीड़ जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आई है। चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (CMP) ने बताया कि चांदगांव, पटेंगा, ईपीजेड, कोटवाली , अकबर शाह और पहाड़ली में पुलिस थानों पर हमला किया गया है। थानों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। हमलावरों ने दामपारा में चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस लाइंस के मुख्य द्वार को भी तोड़ने की कोशिश की। 

पुलिस पर बरसाए ईंट-पत्थर

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियां चलाईं। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग दम्पारा पुलिस लाइंस के मुख्य द्वार के सामने जमा हो गए और हमला कर जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। उत्तेजित भीड़ ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

सेंट्रल जेल पर भी उपद्रवियों ने किया हमला

एक अन्य घटना में लालदिघी इलाके में चटगांव सेंट्रल जेल पर भी हमला किया गया है। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए जेल प्रहरियों ने अंदर से फायरिंग की। शाम करीब 5 बजे हलीशहर के चोटोपुल इलाके में चटगांव जिला पुलिस लाइंस को भी निशाना बनाया गया।

अवामी लीग के पार्षद और सांसदों पर हमला

सीसीसी वार्ड नंबर 10 के पार्षद निचार उद्दीन मंजू के घर पर हमला किया गया है। पार्षद अपने घर की छत पर गए और हमलावरों से माफी मांगी। इसके बाद हमलावरों ने उनके आवास में तोड़फोड़ की और चले गए। शहर अवामी लीग के उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन बच्चू के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई और न्यूमार्केट चौराहे से दारुल फजल मार्केट में एक पार्टी कार्यालय को भी आग लगा दी गई। इसके बाद उपद्रवियों ने रावजन के सांसद एबीएम फजले करीम चौधरी के पथरघाटा स्थित आवास पर आग लगा दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement