Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शहबाज ने इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह, बोले- 'प्रदर्शन से हर दिन हो रहा 190 अरब का नुकसान'

शहबाज ने इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह, बोले- 'प्रदर्शन से हर दिन हो रहा 190 अरब का नुकसान'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी को आतंकवादियों का समूह बताया है। इसके साथ ही उन्होंने देश में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे हर दिन 190 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 30, 2024 10:40 IST, Updated : Nov 30, 2024 10:40 IST
शहबाज ने इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह।
Image Source : AP/FILE शहबाज ने इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह।

पाकिस्तान में इन दिनों प्रदर्शन की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को अराजकता फैलाने वालों की पहचान के लिए एक टास्क फोर्स बनाने की बात कही है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। पीएम शहबाज ने एक 'संघीय दंगा विरोधी बल' की स्थापना करने की भी घोषणा की है, जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था को रोका जा सकेगा। 

प्रदर्शन को लेकर बुलाई बैठक

दरअसल, पाकिस्तान में प्रदर्शन के हालातों को देखते हुए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ही पीएम शहबाज शरीफ ने यह ऐलान किया है। बता दें कि शहबाज शरीफ का ये बयान इमरान खान की रिहाई को लेकर उठ रही मांग के बीच आया है। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान को रिहा करने की मांग को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। 

बनाई जाएगी टास्क फोर्स

दंगों को ध्यान में रखकर बनाई गई टास्क फोर्स का नेतृत्व गृह मंत्री मोहसिन नकवी करेंगे। इसके अलावा इस टास्क फोर्स में कानून और न्याय मंत्री आजम नजीर तरार, आर्थिक मामलों के मंत्री अहद खान चीमा, सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि ये टास्क फोर्स पाकिस्तान में अराजकता फैलाने वाले लोगों की पहचान करेगी और इनके खिलाफ सजा के लिए सिफारिश करेगी।

दंगों पर पाया जाएगा काबू

पाकिस्तान में प्रस्तावित संघीय दंगा रोधी बल को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा, जिससे दंगाई पर काबू पाया जा सके। इसे इंटरनेशल लेवल की क्षमताओं और उपकरणों से लैस किया जाएगा। पीएम शहबाज शरीफ ने इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हिंसा या दंगा जैसी घटनाओं की जांच करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फॉरेंसिक लैब भी बनाई जाएगी, जो नवीनतम तकनीक से लैस होगी।

आतंकियों का समूह है इमरान खान की पार्टी

वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के लिए कहा कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि उपद्रवियों और आतंकवादियों का समूह है। इस दौरान उन्होंने पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर सुरक्षाकर्मियों की हत्या का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अब दंगा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

हर दिन हो रहा 190 अरब रुपये का नुकसान

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई को पाकिस्तान को बर्बाद करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शरीफ ने कहा, 'हमें (इसके बजाय) इन हाथों को तोड़ना होगा।' वहीं शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में इन दिनों जो विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं चल रही हैं, उनसे पाकिस्तान को हर दिन 190 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- 

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी, तीन मंदिरों में की गई तोड़फोड़, पुलिस ने की पुष्टि

पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच जारी है हिंसा, अब तक 122 लोगों की हुई मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement