Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistani PM's US Visit: पाकिस्तानी पीएम के यूएस दौरे के दौरान शहबाज-बाइडेन की मुलाकात संभव, IMF और वर्ल्ड बैंक के प्रमुखों के साथ होगी बैठक

Pakistani PM's US Visit: पाकिस्तानी पीएम के यूएस दौरे के दौरान शहबाज-बाइडेन की मुलाकात संभव, IMF और वर्ल्ड बैंक के प्रमुखों के साथ होगी बैठक

Shahbaz-Biden Meeting: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं।

Edited By: Pankaj Yadav
Published : Sep 17, 2022 19:25 IST, Updated : Sep 17, 2022 19:25 IST
Shahbaz Sharif And Joe Biden
Image Source : AP Shahbaz Sharif And Joe Biden

Highlights

  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेंगे
  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे

Shahbaz-Biden Meeting: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध शुरू से ही अच्छे रहे हैं। अमेरिका हमेशा पाकिस्तान की मदद करने के लिए तत्पर रहता है। अब  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री 19 सितंबर को पांच दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचेंगे, इस दौरान वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री, जो अपने संघीय मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों के साथ होंगे, 23 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करने वाले हैं।

तुर्की और ईरान के राष्ट्रपती से भी करेंगे मुलाकात

द न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में प्रीमियर की बैठकों के कार्यक्रम की फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं। शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ, राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने कार्यकाल के दौरान इस तरह के एक स्वागत समारोह में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ एक विस्तृत लेकिन गुप्त बैठक की थी। खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर एक बैठक को संबोधित करने के अलावा, शरीफ तुर्की और ईरान के राष्ट्रपतियों और स्पेन और अन्य देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। इस साल का यूएनजीए सत्र महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2019 के बाद से यह विश्व नेताओं का पहला इन-पर्सन समिट है। साल 2020 और 2021 के सत्रों को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।

शरीफ 20 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे

डेली डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ के 20 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में भाग लेने की उम्मीद है और उसी दिन वह शिक्षा सुधारों पर एक शिखर बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें यह भी विचार किया जाएगा कि महामारी के शिक्षा पर पड़े नकारात्मक प्रभाव से कैसे निपटा जाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement