Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान में अज़रबैजान के दूतावास में गोलीबारी, सुरक्षा प्रमुख की मौत

ईरान में अज़रबैजान के दूतावास में गोलीबारी, सुरक्षा प्रमुख की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान में कलाशनिकोव जैसी राइफल लिए एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अज़रबैजान के दूतावास पर हमला कर दिया, जिसमें वहां तैनात सुरक्षा प्रमुख की मौत हो गई, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

Reported By : PTI Edited By : IndiaTV Hindi Desk Published on: January 28, 2023 0:03 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

ईरान की राजधानी तेहरान में कलाशनिकोव जैसी राइफल लिए एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अज़रबैजान के दूतावास पर हमला कर दिया, जिसमें वहां तैनात सुरक्षा प्रमुख की मौत हो गई, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अज़रबैजान के प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, तेहरान के पुलिस प्रमुख जनरल हुसैन रहीमी ने इस हमले के लिए ‘निजी और पारिवारिक समस्याओं’ को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, यह हमला ऐसा समय में हुआ है, जब अज़रबैजान और ईरान के रिश्तों में महीनों से तनाव व्याप्त है। 

'दूतावास को खाली कर देगा अज़रबैजान'

अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपने दूतावास को खाली कर देगा। इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि ईरान ने उसके खिलाफ कथित धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच, ईरानी अधिकारियों ने रहीमी को पुलिस प्रमुख के पद से हटा दिया। इससे पहले एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने इस हमले को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। 

घटनास्थल के कथित वीडियो में दूतावास के पास स्थित राजनयिक चौकी खाली नजर आ रही है, जबकि एक व्यक्ति उसके बाहर खड़ी एसयूवी में घायल अवस्था में दिखाई दे रहा है। वीडियो में दूतावास के अंदर 'मेटल डिटेक्टर' के पास चिकित्साकर्मी एक छोटे कार्यालय के अंदर एक शव के पास खड़े नजर आ रहे हैं। कार्यालय के फर्श पर खून बहता दिखाई दे रहा है। 

राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अल‍ियेव ने हमले को आतंकवादी करार दिया
अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि “अभी इस हमले की जांच की जा रही है।” बयान के मुताबिक, हमलावर ने गोलीबारी कर एक सुरक्षा चौकी को भी नष्ट कर दिया। इसमें कहा गया है कि चौकी पर हमले में घायल सुरक्षा गार्ड ने हमलावर पर जवाबी कार्रवाई की। बयान के अनुसार, गोलीबारी में घायल सुरक्षा गार्ड की हालत ‘स्थिर’ है। अज़रबैजान के राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अल‍ियेव ने हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया और कहा कि राजनयिक मिशन के खिलाफ आतंकवादी हमला अस्वीकार्य है। 

'हमलावर दूतावास में दो बच्चों के साथ घुसा था'
ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने रहीमी के हवाले से बताया कि हमले के दौरान बंदूकधारी दो बच्चों के साथ दूतावास के अंदर घुसा था। हालांकि, अज़रबैजान में जारी दूतावास के अंदर के सीसीटीवी फुटेज, जो बाद के अन्य वीडियो के विवरण और अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय के बयान से मेल खाता है, उसमें बंदूकधारी को अकेले ही दूतावास में दाखिल होते हुए देखा जा सकता है। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षा गार्ड मेटल डिटेक्टर के पास उसे रोकने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद वह गोलीबारी शुरू कर देता है। वीडियो में हमलावर एक छोटे कार्यालय की तरफ भागते कर्मचारियों पर गोलियां बरसाते दिख रहा है। अज़रबैजान की उत्तर-पश्चिमी सीमा ईरान से लगती है। नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर अज़रबैजान और आर्मेनिया में संघर्ष के बाद से दोनों देशों (ईरान और अज़बैजान) के बीच तनाव व्याप्त है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement