Israel Hamas War: गाजा में हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। इजराइल ने मंगलवार को भी जोरदार हमले किए। इजराइली सेना ने गाजा के राफा सीमा और गाजा पर जोरदार अटैक किया है। पूरी गाजा पट्टी पर घेराबंदी कर ली है। वहीं जमीनी हमलों के लिए पूरी तैनाती है, बस पीएम नेतन्याहू के आदेश का इंतजार है। उधर, हमास के आतंकी भी हमले कर रहे हैं। इसी बीच सबसे ज्यादा फजीहत हो रही है। हमले इतने भीषण हैं कि मिस्र बॉर्डर पर मानवीय मदद रुक गई है। निर्दोष नागरिकों को राहत सामग्री देने के लिए मिस्र की सीमा पर कई ट्रक खड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी क्षेत्र का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में लाखों अमेरिकी सैनिक गाजा में तैनात हो सकते हैं, लेकिन ये सैनिक केवल मानवीय कार्यों में लगेंगे।
गाजा के कई शहरों में मौत का मातम
उधर, मंगलवार को इजराइल की एयर सट्राइक जारी रही। इस कारण गाजा में दर्जनों लोगों की मौतें हुई हैं। यहां के दो शहर राफा व खान यूनिस के बाहर भारी हमलों के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हमास के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासेम नईम ने कहा, राफा में 27 व खान यूनिस में 30 मौतों की खबर है।
खान यूनिस शहर के एक अस्पताल में ही 50 खून से लथपथ शव देखे गए
गाजा में हवाई हमलों के कारण यहां के खान यूनिस शहर के एक अस्पताल में पत्रकार ने खून से लथपथ 50 लोगों के शव देखे। उधर, हमास जो इजराइल से कई लोगों को बंधक बनाकर लाया है, वो इन बंधकों के सहारे खुद का बचाव कर रहा है। हमास के सैन्य प्रवक्ता एजेदीन अल-कसम ने इस्राइल के जमीनी हमलों का सामना करने का संकल्प लिया है। हमास के कब्जे में 200 से ज्यादा इस्राइली-विदेशी हैं।
निर्दोष नागरिकों की फजीहत, पी रहे गंदा पानी, बिजली नसीब नहीं
यहां रह रहे निर्दोष नागरिकों की जान पर बन आई है। कभी भी किसी भी इमारत पर हमला हो जाता है और लोगों की मौत हो जाती है। दहशत के साए में जी रहे लोगों की जिंदगी नर्क बन गई है। पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। नल सूख से कई लोग सीवेज का पानी तक पीने पर मजबूर हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी फैलने की आशंका जताई है।