Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Loudspeaker Banned: सऊदी अरब में रमजान के लिए गाइडलाइंस जारी, लाउड्स्पीकर और इन चीजों पर पाबंदी

Loudspeaker Banned: सऊदी अरब में रमजान के लिए गाइडलाइंस जारी, लाउड्स्पीकर और इन चीजों पर पाबंदी

मजान को लेकर सऊदी में 22 मार्च से नए गाइडलाइंस को जारी करते हुए लागू करने की घोषणा की है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक सऊदी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स पर पूरी तरह के प्रतिबंध रहेगा वहीं नमाज का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगी।

Written By: Avinash Rai
Published : Mar 13, 2023 7:56 IST, Updated : Mar 13, 2023 7:56 IST
Saudi Arabia Banned Loudspeaker In Mosque see here full list of guidelines in saudi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

Saudi Arabia Loudspeaker Banned In Mosque: रमजान का त्योहार 22 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप सऊदी अरब में रहते हैं या वहां जाने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए हैं। क्योंकि सऊदी अरब की सरकार ने रमजान को लेकर सऊदी में 22 मार्च से नए गाइडलाइंस को जारी करते हुए लागू करने की घोषणा की है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक सऊदी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स पर  पूरी तरह के प्रतिबंध रहेगा वहीं नमाज का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगी।

रमजान पर जारी हुए गाइडलाइन

1- रमजान के मौके पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर लगी रोक।

2- रमजान के दौरान दावतें देने के लिए  चंदा मागने की मनाही।
3- रमजान की दावतें मस्जिद के अंदर नहीं होगी। बल्कि इसका आयोजन बाहरी इलाकों में किया जाएगा। इन दावतों का सुपरविजन इमाम के हाथ में होगा।
4-  रमजान के पूरे महीने इमाम मस्जिद में ही मौजूद रहेंगे। 
5- इमामों को समय पर नमाज खत्म करनी होगी। ताकि दूसरे लोगों को भी समय मिल सके।
6- बच्चों को मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है।
7-  रमजान के दौरान खुद को दुनिया से अलग मस्जिद में रखने के लिए लेनी होगी अनुमति।
8- रमजान के दौरान किसी प्रकार के प्रसार पर रोक लगाई गई है।

मोहम्मद बिन सलमान का विजन

सऊदी के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने अपने विजन 2030 के तहत रमजान के दौरान इस तरह के बड़े फैसले को लिया है। उनकी कोशिशि सऊदी की तेल पर निर्भरता को कम करने व पर्यटन को बढ़ावा देने की है। ताकि दुनियाभर में सऊदी के ऊपर से ऑयल इकोनॉमी की टैग हट जाए। रमजान के दौरान जारी इस गाइडलाइन को को क्राउन प्रिंस के विजन 2030 से जोड़कर दिखा गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail