Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सऊदी अरब में एक साथ बैठे रूस और अमेरिका, यूक्रेन जंग समेत अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सऊदी अरब में एक साथ बैठे रूस और अमेरिका, यूक्रेन जंग समेत अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

यूक्रेन में युद्ध खत्म करने को लेकर रूस और अमेरिका के बीच वार्ता शुरू हो गई है। यह वार्ता सऊदी अरब में हो रही है। इस वार्ता में यूक्रेन की तरफ से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 18, 2025 16:53 IST, Updated : Feb 18, 2025 16:53 IST
सऊदी अरब में  रूस और अमेरिका के बीच वार्ता
Image Source : AP सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बीच वार्ता

रियाद: रूस और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरब में मुलाकात की और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने तथा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत शुरू की। रियाद के दिरियाह पैलेस में हुई यह बैठक ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस को अलग-थलग करने की अमेरिकी नीति को बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करना है। 

यूक्रेन ने साफ कर दिया है अपना रुख

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के प्रति अमेरिकी नीति को यह कहकर बदल दिया था कि वह और पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि अगर कीव भाग नहीं लेता है तो उनका देश परिणाम को स्वीकार नहीं करेगा। 

खराब दौर में हैं अमेरिका-रूस संबंध

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार रात सऊदी राजधानी पहुंचे थे। उशाकोव ने कहा कि वार्ता ‘पूरी तरह से द्विपक्षीय’ होगी और इसमें यूक्रेनी अधिकारी शामिल नहीं होंगे। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूसी प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। यह वार्ता अमेरिका-रूस संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार का प्रतीक है, जो लगभग तीन वर्षों से जारी युद्ध के बाद हुई है। इस युद्ध के कारण अमेरिका-रूस संबंध दशकों में सबसे खराब स्तर पर पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका, आतंकियों ने 4 सैनिकों ढेर कर दिया; कई घायल

फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना होगा गाजा का विकास, जानें क्या है मिस्र की योजना

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement