कंगाल पाकिस्तान की हालत खस्ता है। इसके बावजूद पाकिस्तान में राजनीतिक उथलपुथल जारी है। जहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आए दिन कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है, कभी जमानत तो कभी तारीख आगे बढ़ जाती है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की शहबाज सरकार भी इमरान के आरोंपों का सामना कर रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के लिए सोमवार का दिन राहत लेकर आया है। पाक अदालत ने 16 अरब के धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शरीफ के बेटे सुलेमान को बरी कर दिया है।
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा दायर 16 अरब रुपये के धन शोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान शहबाज और अन्य सभी आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, यहां की विशेष अदालत ने सुलेमान और अन्य आरोपियों की बरी करने की याचिकाओं पर अपना आदेश सुनाया।
दो मामले में घोषित किया था भगोड़ा
फैसले के समय प्रधानमंत्री के बेटे अपने वकील के साथ अदालत में उपस्थित थे। लंदन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले साल दिसंबर के महीने में पाकिस्तान लौटे सुलेमान केवल इस मामले में आरोपी नहीं हैं, बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उनका नाम आया है। उन्हें दोनों मामलों में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
धनशोधन मामले में किया गया बरी
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उनके आने से पहले एफआईए और एनएबी दोनों के उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। एफआईए ने इस साल जनवरी में सबूतों की कमी का हवाला दिया और चीनी मिल मामले में उन्हें बरी कर दिया था। आज अभियोजकों ने कहा कि कोई सीधा सबूत नहीं है और सुलेमान को खाता खोलने वाले फॉर्म के आधार पर आरोपी घोषित कर दिया गया था। अदालत ने सुनवाई के बाद धनशोधन मामले में सुलेमान समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया।