Rahul Gandhi in Kathmandu: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल के काठमांडू स्थित एक नाइट क्लब में नजर आए हैं। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी अपने दोस्तों के साथ काठमांडू वर्ल्ड क्लास नाइट क्लब एलओडी में हैं । राहुल कल रात मैरियट होटल में आयोजित अपने पत्रकार मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए काठमांडू गए थे। वीडियो में कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल होते दिख रहे हैं। वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। जिसको जारी करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया- 'राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे जब मुंबई पर कब्जा था। वह ऐसे समय में एक नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी में विस्फोट हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा है- ' नियमित पार्टियां, छुट्टियां, छुट्टियां, आनंद यात्राएं, निजी विदेश यात्राएं आदि अब राष्ट्र के लिए कोई नई बात नहीं हैं। एक निजी नागरिक के रूप में कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता रहता है .....
राहुल गांधी के पब वाले वीडियो पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि- 'राहुल गांधी की कलई खुल गयी। राहुल गांधी विदेश में रंग रलिया मनाने जाते थे।राहुल कहते थे कि वो विदेश जाते हैं ध्यान और योग के लिये, लेकिन वहां जाकर वे भोग कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं, यह नेहरू परिवार की संस्कृति रही है। राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का पब में जाकर लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाने से ज्यादा शर्मनाक कुछ भी नहीं। इटली की महारानी के बेटे से आप क्या अपेक्षा कर सकते हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि देश में समस्याएं हैं, क्या उन समस्याओं का डिस्कशन करने वे लड़की के साथ पब गए थे। राहुल गांधी के इस कृत्य ने पूरे देश को शर्मसार किया है।'