पाकिस्तान की पॉलिटिक्स में आज फिर बहुत बड़ा बवाल मच गया। इस्लामाबाद से लाहौर तक सरकार और इमरान के समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। सरकार में शामिल फजलुर रहमान की पार्टी जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता इस्लामाबाद के रेड जोन में घुस गए हैं। मौलाना के समर्थक रेड जोन का गेट तोड़कर सप्रीम कोर्ट की तरफ बढ़ गए।
इस्लामाबाद के रेड जोन में घुसे फजलुर के समर्थक
दरअसल, इमरान खान की रिहाई के विरोध में फजलुर रहमान की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर बड़े प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के पूरे इंतजाम किए थे, लेकिन प्रोटेस्टर्स पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए। फजलुर रहमान के समर्थक इस्लामाबाद के रेड जोन में घुसे, वहां का गेट तोड़ दिया और दौड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने लगे। फजलुर रहमान की पार्टी का काफिला लगातार इस्लामाबाद की तरफ कूच कर रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें दिख रही हैं। जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है।
लाहौर के समाज पार्क में जुट रहे इमरान के समर्थक
इमरान खान की रिहाई के खिलाफ जब सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रोटेस्ट होने लगा और इस्लामाबाद के रेड जोन का गेट तोड़कर फजलुर के समर्थक अंदर घुस गए तो जवाब में इमरान ने भी अपने समर्थकों को लाहौर के समाज पार्क में बुलाया, जहां उनके सपोर्टर्स जुटने लगे हैं। तो वहीं पाकिस्तान की संसद में भी आज इमरान खान पर चर्चा हुई है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने ये चर्चा की है।
शहबाज पर आज बड़ा फैसला आने वाला है
इमरान को राहत देने वाला पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बड़ी आफत में डाल सकता है। शहबाज पर आज सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा फैसला आने वाला है। दरअसल, पाक पीएम पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप है। इमरान खान की पार्टी PTI ने सुप्रीम कोर्ट में शहबाज के ख़िलाफ़ याचिका दी थी, जिसमें अवमानना का आरोप लगाया गया था। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का आदेश दिया था, लेकिन सरकार ये आदेश पूरा नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें-
"लंदन प्लान उजागर हो चुका है..." इमरान खान ने जताया अपनी पार्टी को गैरकानूनी घोषित किए जाने का डर
3,00,000 साल पुराना फुटप्रिंट... वैज्ञानिकों ने खोजा इंसान का सबसे पुराना पदचिह्न