Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने वाले ISKCON के चिन्मय प्रभु को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने वाले ISKCON के चिन्मय प्रभु को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिन्मय प्रभु पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 25, 2024 18:12 IST
Chinmoy Krishna Das Prabhu ISKCON Bangladesh- India TV Hindi
Image Source : FILE Chinmoy Krishna Das Prabhu ISKCON Bangladesh

बांग्लादेश: इस्कॉन बांग्लादेश सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को बांग्लादेश डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र के अनुसार ढाका से चटगांव जाते समय चिन्मय दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।  

दर्ज किया गया राष्ट्रद्रोह का मामला 

बांग्लादेश में इस्कॉन समूह के प्रमुख सदस्यों में से एक चिन्मय दास ब्रह्मचारी पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 20 अक्टूबर को चिटगांव जिले में चिन्मय दास समेत 19 अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ था। आरोप है कि 25 अक्टूबर को चिटगांव में आयोजित एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना की गई, जहां इस्कॉन का भगवा झंडा बांग्लादेश के झंडे के ऊपर फहराया गया था।

निशाने पर हैं हिंदू

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की वजह से शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू निशाने पर हैं। छात्र आंदोलन के दौरान हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था। बांग्लादेश के खुलना, मेहरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बनाया था। इस हमले को लेकर चिन्मय प्रभु ने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई थी। 

यह भी पढ़ें:

रूसी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की तरफ से लड़ रहे ब्रिटिश नागरिक को पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ

शर्मनाक! अब तक इस बीमारी से उबर नहीं पाया पाकिस्तान, भारत में हो चुकी है खत्म

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement