Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PoK में दिल दहला देने वाला हादसा, सिंधु नदी में गिर गई यात्रियों से भरी बस, अब तक 16 लाशें बरामद

PoK में दिल दहला देने वाला हादसा, सिंधु नदी में गिर गई यात्रियों से भरी बस, अब तक 16 लाशें बरामद

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी एक बस सिंधु नदी में गिर गई है। इस घटना में बड़ा संख्या में लोगों की मौत हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 13, 2024 6:50 IST, Updated : Nov 13, 2024 7:06 IST
पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा।
Image Source : REUTERS पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र हादसे की दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस सिंधु नदी में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारात में जा रहे थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे वाली जगह से अब तक कम से कम 16 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है।

कैसे हुआ ये हादसा?

‘डॉन’ अखबार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस बस के साथ हादसा हुआ वह एस्टोर से पंजाब के चकवाल जिले की ओर जा रही थी। हालांकि, रास्ते में ही यह बस तेलची पुल से सिंधु नदी में गिर गई। बस के सिंधु नदी में गिरने से उसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई है।

अन्य लोगों की तलाश जारी

इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे के वक्त बस में बैठे सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर है। बस में बैठे अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है। आशंका है कि मृतकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।

बलूचिस्तान में 26 लोगों की मौत

इससे पहले बीते हफ्ते ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती धमाका हुआ था। इसमें  26 लोग मारे गए थे और वहीं करीब 62 लोग घायल भी हुए। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान में आने वाली तथा वहां से जाने वाली सभी रेल सेवाओं को सुरक्षा कारणों से सोमवार से चार दिन के लिए स्थगित कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह इस हमले का जवाब देंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस सरकारी विभाग का करेंगे नेतृत्व

सुरक्षा परिषद में सुधार को लेकर फिर UNSC पर बरसा भारत, कहा-"1965 से हो रहा टाल-मटोल"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement