Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें VIDEO

ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें VIDEO

ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। सिंगापुर से रवाना होते समय पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था कि उनकी सिंगापुर यात्रा ‘अत्यंत सार्थक’ रही।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 05, 2024 19:36 IST, Updated : Sep 05, 2024 23:28 IST
PM Modi Singapore Visit
Image Source : @MEAINDIA (X) PM Modi Singapore Visit

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बृहस्पतिवार रात स्वदेश लौट आए हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत बनाने, साझेदारी मजबूत करने और दो दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से निवेश आकर्षित करने पर व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय सिमगापुर यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान में, दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे मुक्त व्यापार और खुले बाजारों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

'सार्थक रही यात्रा'

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि उनकी सिंगापुर यात्रा ‘‘अत्यंत सार्थक’’ रही। उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करेगी। मैं सिंगापुर की सरकार और लोगों को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।’’ 

सिंगापुर की उनकी पांचवीं आधिकारिक यात्रा

मोदी सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर यहां आए थे। यह सिंगापुर की उनकी पांचवीं आधिकारिक यात्रा थी। उनकी दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा के साथ ही दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’’ तक बढ़ाते हुए सेमीकंडक्टर में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले दिन में, मोदी ने वोंग से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों में मजबूत प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने रक्षा एवं सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र, शिक्षा कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग की समीक्षा भी की। मोदी और वोंग ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण प्रतिष्ठान का दौरा भी किया। पीएम वोंग के साथ वार्ता से पहले मोदी का सिंगापुर के संसद भवन में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आगंतुक पत्रिका पर भी हस्ताक्षर किए। मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को व्यापक एवं गहरा बनाने के अवसरों पर चर्चा की। 

ब्रुनेई के बाद सिंगापुर पहुंचे थे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर पहुंचे थे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सरकारी अधिकारी भी थे। ब्रुनेई में, मोदी ने सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान रक्षा, व्यापार और ऊर्जा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले सांप्रदायिक नहीं, मुद्दा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया' जानिए यूनुस ने और क्या कहा

अमेरिका: स्कूल में 14 साल के छात्र ने इस वजह से की थी फायरिंग, साथी स्टूडेंट ने बयां किया खौफनाक मंजर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement