काठमांडू: नेपाल की निजी विमानन कंपनी ‘बुद्ध एयर’ का एक विमान बृहस्पतिवार की रात लुम्बिनी प्रांत में उतरते समय ‘रनवे’ पर फिसल गया। एक मीडिया खबर के अनुसार विमान में 59 लोग सवार थे। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है। ‘काठमांडू पोस्ट’ समाचार पत्र ने रूपान्देही जिला पुलिस प्रवक्ता मनोहर प्रसाद भट्टा के हवाले से बताया कि ‘बुद्ध एयर’ विमान संख्या 805 बृहस्पतिवार रात लुम्बिनी प्रांत के सिद्धार्थनगर स्थित गौतमबुद्ध हवाई अड्डे पर उतरते समय कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद वह ‘रनवे’ से फिसल गया।
हवाई अड्डे को किया गया बंद
हादसे के बाद चालक दल के चार सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 59 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि विमान रनवे पर है और हवाई अड्डा अभी बंद है। ‘बुद्ध एयर’ ललितपुर की एक निजी एयरलाइन है। यह नेपाल के भीतर घरेलू उड़ानों के साथ-साथ भारत, मुख्य रूप से वाराणसी के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है।
नेपाल में हुआ दर्दनाक हादसा
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, नेपाल में शुक्रवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आई 2 बसों के उफनाई नदी में बहने से उनमें सवार 50 से अधिक यात्री लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में सात भारतीयों की मौत हो गई है। राहत और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। स्थानीय लोग भी नदी में डूबे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे।
यात्रियों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक बसे राजधानी काठमांडू जा रही थीं। इन दोनों बसों का नाम एंजेल और गणपति डीलक्स बस था। बसें लैंडस्लाइड की चपेट में आ गईं जिसकी वजह से हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार इस हादसे की जानकारी उन्हें इन बस में सवार यात्रियों से मिली। इन यात्रियों ने बस के नदी में गिरने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई थी और बाद में घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
भारत और सिंगापुर मिलकर खोलेंगे अवसरों का नया द्वार, 1960 के बाद पहली बार आएगी उद्योगों की बहार