Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू; देखें VIDEO

फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू; देखें VIDEO

फिलीपींस का कनलाओन ज्वालामुखी एक बार फिर आग उगल रहा है। कनलाओन ज्वालामुखी में फिर विस्फोट हुआ है। हालात को देखते हुए फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने करीब 87,000 लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 10, 2024 10:51 IST, Updated : Dec 10, 2024 10:57 IST
Philippines Volcano Eruption
Image Source : AP Philippines Volcano Eruption

Philippines Volcano Eruption: फिलीपींस के कनलाओन ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद आसमान में हजारों मीटर तक राख का गुबार फैल गया। प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है और राहत कार्य जारी है। फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा कि कनलाओन ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण लगभग 87,000 लोगों को तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

पहले भी हो चुके हैं विस्फोट

नेग्रोस द्वीप पर स्थित कनलाओन ज्वालामुखी समुद्र तल से 2,400 मीटर (लगभग 8,000 फीट) की ऊंचाई पर है। यह फिलीपींस के 24 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इस ज्वालामुखी में पहले भी कई बार विस्फोट कर चुके हैं और इसके पास बसे गांवों के लिए यह हमेशा खतरे का संकेत रहा है। 

सक्रिय ज्वालामुखी है कनलाओन 

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने चेतावनी स्तर को बढ़ा दिया है। संस्थान ने चेतावनी दी है कि विस्फोट शुरू हो गया है जो आगे बड़े विस्फोटों में बदल सकता है। कनलाओन ज्वालामुखी आखिरी बार इसी साल जून में फटा था। यह ज्वालामुखी नीग्रोस द्वीप पर नीग्रोस ओरिएंटल और नीग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांतों में फैला हुआ है और देश के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है फिलीपींस

गौरतलब है कि, फिलीपींस प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है, जो इसे भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील बनाता है। देश में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें से कनलाओन भी एक है। यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप गतिविधियां देखने को मिलती हैं जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा है।

यह भी पढ़ें:

इंडोनेशिया: जावा द्वीप में अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत; 2 लापता

अगर हम कनाडा, मैक्सिको को सब्सिडी दे रहे हैं तो वो अमेरिका का हिस्सा बन जाएं: ट्रंप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement